Heavy Rain in UP: बुंदेलखंड में बारिश का कहर, हमीरपुर महोबा उरई में 1500 घर गिरे
तीन दिन से हो रही मूसलाधार बारिश ने मध्य उप्र और बुंदेलखंड में भारी तबाही मचाई हुई है.बारिश से हुए हादसों में 24 घंटे में 15 और लोगों की मौत हो गई जबकि इससे पहले 24 घंटे में 20 लोगों की जान जा चुकी है. तीन दिनों में 1500 से अधिक मकान बारिश में ढह गए है.
Lucknow: यूपी में बारिश का कहर जारी है. बुंदेलखंड में तीन दिन से भारी बारिश हो रही है. इसका नतीजा है कि हमीरपुर में 535 मकान गिरने की खबर है. राठ तहसील में 112 लोगों को मुआवजा के लिए चिन्हित किया गया है. जबकि उरई में तीन दिनों में 700 से अधिक मकान ढह गए. इन दुर्घटनाओं में कई लोगों के मरने की सूचना भी है.
भारी बारिश से पशुओं की भी मौत
झांसी में दो मंजिला मकान गिरने से मलबे में दबे रहने से युवक की मौत हो गई. बांदा, चित्रकूट व ललितपुर में भी 20 से अधिक घर गिरने की सूचना है. कानपुर देहात में शुक्रवार को दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हुई है. तीन दिनों में 1500 से ज्यादा घर बारिश के कारण गिरे हैं.
आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगो की गई जान
तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के साथ मे कुछ जिलों में आकाशीय बिजली गिरी है. इससे लगभग 10 लोग की जान चली गयी है. फर्रुखाबाद में गुरुवार की देर रात आकाशीय बिजली से एक ग्रामीण की मौत हो गई. हरदोई में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत की सूचना है. प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत हो गई. वहीं फिरोजाबाद और अलीगढ़ में एक-एक की जान गई.
सरीला में बारिश की भेंट चढ़ गए 65 मकान
हमीरपुर जिले के सरीला क्षेत्र में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश में तहसील क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों के गांवों से 65 घर गिरने के मामले सरकारी आंकड़ों में अभी तक दर्ज हुए है. वही तीन भैंस और 29 बकरियों की घर के मलबे में दबने से मौत हुई है. जिसमें एक भैंस आकाशीय बिजली गिरने से मर गयी है. उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट के अनुसार 65 घर गिरे हैं.
1348 किसानों की फसल हुई बर्बाद
सर्वे किया जा रहा है कि कौन से मकान रिहायशी है और कौन गैर रिहायशी हैं. वही क्षेत्र के 1348 किसानों की फसल में भी नुकसान हुआ है. सभी को सहायता दी जा रही है. भेड़ी डांडा के मजरा जवाहरपुरवा डेरा में आकाशीय बिजली गिरने से रामप्रकाश की साठ हजार कीमत की भैंस मर गई है. करौंदी में दीवार गिरने से संतोष की भैंस मर गई है. कदौरा में रतन सिंह की चार बकरियों की मौत हो गई, पांच घायल हो गई. सभी को सहायता स्वीकृति कर दी गयी है.