UP Dengue Cases: लखनऊ में डेंगू के बढ़ते मामलों पर हाईकोर्ट सख्त, नगर निगम से 48 घंटे में मांगा जवाब
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने राजधानी में डेंगू के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. साथ ही डेंगू के प्रकोप को नियंत्रित करने और उसके प्रभाव को रोकने के लिए उठाये गए कदमों को लेकर 48 घंटों में नगर निगम से जवाब मांगा है.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तेजी से बढ़ते डेंगू के मामले शासन-प्रशासन के लिए चिंता का गंभीर विषय बने हुए हैं. एक ओर जहां डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी सरकारी डॉक्टर्स की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं, तो वहीं दूसरी ओर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने राजधानी में डेंगू के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. साथ ही डेंगू के प्रकोप को नियंत्रित करने और उसके प्रभाव को रोकने के लिए उठाये गए कदमों को लेकर 48 घंटों में नगर निगम से जवाब मांगा है.
यूपी में सरकारी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द
राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इससे पहले मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, डेंगू के मामले पिछले साल की तुलना में कम हैं, लेकिन सरकारी की ओर से सभी अहतियात के कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, डेंगू के बढ़ते मामलों को नियंत्रित किया जा रहा है. साथ ही डेंगू को फैलने से रोकने के भी सभी उपाय किए जा रहे हैं. इसके अलावा अस्पतालों में बेड आरक्षित हैं और पर्याप्त प्लेटलेट्स भी तैयार किए गए हैं. साथ ही सभी सरकारी डॉक्टरों और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लोगों को जागरूक करने में जुटी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के बयान के अनुसार, यूपी में छह सदस्यीय केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण केंद्र और डॉ आरएमएल अस्पताल, नई दिल्ली के विशेषज्ञ शामिल हैं. ये टीम राज्य के स्वास्थ्य विभागों के साथ मिलकर काम करेगी. साथ ही जमीनी स्थिति का जायजा भी लेगी.