Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज अहम दिन, पूजा की मांग को लेकर हाईकोर्ट करेगा सुनवाई

Gyanvapi Masjid Case: इलाहाबाद हाईकोर्ट में श्रृंगार गौरी पूजा मामले की आज यानी 22 नवंबर को सुनवाई होनी है. अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की याचिका की सुनवाई जस्टिस जेजे मुनीर कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2022 7:27 AM

Varanasi News: वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद विवाद की आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. कोर्ट में श्रृंगार गौरी पूजा मामले की सुनवाई होनी है. अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की याचिका की सुनवाई जस्टिस जेजे मुनीर कर रहे हैं. इससे पहले सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष की बहस नहीं पूरी हो सकी थी.

वाराणसी कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को नहीं मिली राहत

दरअसल, ज्ञानवापी केस में वाराणसी कोर्ट से राहत नहीं मिलने के झटका लगने के बाद मुस्लिम पक्ष हाईकोर्ट पहुंचा है. बता दें कि इस मामले में बीते 17 नवंबर को वाराणसी कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी है. साथ ही कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका को पोषणीय माना था.

हिंदू पक्ष की ये हैं चार प्रमुख मांगे

मामले में हिंदू पक्ष की ओर से दायर याचिका में चार प्रमुख मांगे रखी गई थीं. उन मांगों में तत्काल प्रभाव से भगवान आदि विश्वेश्वर शंभू विराजमान की नियमित पूजा प्रारंभ करना. इसके अलावा संपूर्ण ज्ञानवापी परिसर में मुसलमानों का प्रवेश प्रतिबंधित करना. इसके साथ ही संपूर्ण ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को देना, मंदिर के ऊपर बने विवादित ढांचे को हटाना शामिल है.

Next Article

Exit mobile version