Hapur News: हापुड़ में तेज रफ्तार कार गहरे तालाब में गिरी, हादसे में 4 लोगों की डूबकर दर्दनाक मौत

Hapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक कार गहरे तालाब में जा गिरी. इस हादसे में कार में सवार चार युवकों की पानी में डूबकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2023 11:34 AM

Hapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक कार गहरे तालाब में जा गिरी. इस हादसे में कार में सवार चार युवकों की पानी में डूबकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मरने वाले सभी चारों लोग हापुड़ के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं.

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला कपूरपुर थाना क्षेत्र का है. जहां घने कोहरे के कारण कस्बे के बाहर एक कार गांव के पास गहरे तालाब में जा गिरी. इस हादसे में कार में सवार चार युवकों की पानी में डूबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात चारों युवक नोएडा से अपने घर आ रहे थे. इस दौरान गांव के पास तालाब में अनियंत्रित होकर कार जा गिरी. कार की खिड़कियां लॉक थी जिसके चलते चारों युवक बाहर नहीं निकल सके और पानी में डूबकर उनकी मौत हो गई.

ग्रामीणों ने कार को बाहर निकाला

घटना की जानकारी ग्रामीणों को आज सुबह हुई, जब उन्होंने कार के पहिए को तालाब देखा. इस दौरान ग्रामीणों ने कार को तालाब से बाहर निकाला, जिसमें चारों युवकों के शव बरामद हुए. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला. कई घंटे तक उन्होंने शवों को उठने नहीं दिया. डीएम को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद हापुड़ डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे. और ग्रामीणों को शांत कराया.

Also Read: हापुड़ में Borewell में गिरा 6 साल का मासूम, NDRF की टीम ने 5 घंटे में रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला
पहले भी हो चुके हैं कई हादसे

ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. ऐसे में तालाब के पास रेलिंग जल्द से जल्द लगाई जाए. और मृतकों के परिजनों को सरकार मुआवजा दे. फिलहाल डीएम ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. बता दें दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में मातम छा गया है.

Next Article

Exit mobile version