पति, पत्नी और उसके प्रेमी का हाईवे पर चला हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने पति और प्रेमी का किया चालान

व्यक्ति अपने बच्चे को एक्टिवा पर बैठाकर सिकंदरा से आगरा की तरफ हाईवे पर जा रहा है. इसी दौरान थोड़ी देर बाद हाईवे पर एक युवक एक महिला को बैठा कर भगवान टॉकीज की तरफ जाता हुआ दिखता है. बताया जा रहा है कि यह महिला वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की पत्नी है जिसका उससे पारिवारिक विवाद चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2022 7:58 PM

Agra News: मथुरा-आगरा हाईवे पर स्थित सिकंदरा के पास पति ने अपनी पत्नी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ एक्टिवा पर जाते हुए पकड़ लिया. इसके बाद पति ने प्रेमी को एक्टिवा रोकने को कहा और प्रेमी के रुकते ही पति ने पत्नी और प्रेमी से मारपीट करना शुरू कर दिया. इस दौरान काफी देर तक हाईवे पर हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा जिससे आसपास भीड़ एकत्रित हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने पति और उसकी पत्नी के बॉयफ्रेंड का शांति भंग में चालान कर दिया.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति अपने बच्चे को एक्टिवा पर बैठाकर सिकंदरा से आगरा की तरफ हाईवे पर जा रहा है. इसी दौरान थोड़ी देर बाद हाईवे पर एक युवक एक महिला को बैठा कर भगवान टॉकीज की तरफ जाता हुआ दिखता है. बताया जा रहा है कि यह महिला वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की पत्नी है जिसका उससे पारिवारिक विवाद चल रहा है. और महिला पति से अलग रहती है. जब पति ने महिला को अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक्टिवा पर जाते हुए देखा तो उसने उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन महिला के बॉयफ्रेंड ने एक्टिवा नहीं रोकी. पति ने दोबारा से महिला के बॉयफ्रेंड को आवाज दी इसके बाद महिला के बॉयफ्रेंड ने एक्टिवा रोक ली.

एक्टिवा रुकते ही पति अपनी पत्नी से विवाद करने लगा और बॉयफ्रेंड के बीच में आने पर पति ने बॉयफ्रेंड व पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट को देखकर आसपास तमाम लोग एकत्रित हो गए और इस मामले की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दे दी गई. घटना की सूचना पर सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला के पति व बॉयफ्रेंड को थाने ले आई. इसके बाद दोनों का पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया. इस पूरे मामले का वीडियो रविवार शाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Also Read: Agra News: फिरोजाबाद में नकली नोट छापने की फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, चार महीने से छाप रहे थे नोट

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Next Article

Exit mobile version