Aligarh News: अलीगढ़ में ‘हिजाब’ पर विवाद तेज, कॉलेज में भगवा पहन ड्रेस कोड लागू करने की मांग
अलीगढ़ एएमयू में हिजाब के पक्ष में निकाले गए मार्च के विरोध में अलीगढ़ के डीएस डिग्री कॉलेज में कुछ छात्र माथे पर चंदन का तिलक और गले में भगवा अंगवस्त्र डालकर कॉलेज पहुंचे.
Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बीच कर्नाटक के स्कूल कॉलेजों में हिजाब पर शुरू हुआ विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर प्रदेश में भी विरोध और समर्थन का सिलसिला तेज हो गया है. इस बीच अलीगढ़ एएमयू में हिजाब के पक्ष में निकाले गए मार्च के विरोध में अलीगढ़ के डीएस डिग्री कॉलेज में कुछ छात्र माथे पर चंदन का तिलक और गले में भगवा अंगवस्त्र डालकर कॉलेज पहुंचे.
छात्र भगवा वस्त्र पहन पहुंचे कॉलेज
कॉलेज में हिजाब को प्रतिबंधित करने या हिन्दू छात्रों को धर्मगत वस्त्र पहनने की इजाजत देने की मांग को लेकर कुछ छात्र माथे पर चंदन तिलक लगाकर और गले में भगवा अंग वस्त्र डालकर डीएस डिग्री कॉलेज पहुंचे. एक कक्षा में बैठकर पढ़ते हुए फोटो खिंचवाने के बाद कक्षा से चले गए.
भगवा पहने छात्रों की नहीं लगी क्लास
डीएस डिग्री कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश कुमार भारद्वाज का कहना है कि इस समय कॉलेज में परीक्षाएं चल रही हैं, इसके चलते छात्र का भगवा अंग वस्त्र उड़कर अंदर आए, यह पता नहीं है. कॉलेज में सभी के लिए ड्रेस कोड लागू है. किसी भी शिक्षक ने भगवा अंगवस्त्र पहने स्टूडेंट्स की क्लास नहीं ली. जिस समय विद्यार्थी कक्षा में बैठे का फोटो सामने आ रहा है, उस समय वहां कोई शिक्षक नहीं थे.
रिपोर्ट- चमन शर्मा