Loading election data...

हिमाचल कांस्टेबल पेपर लीक मामले में लखनऊ समेत इन पांच शहरों में CBI का छापा, आरोपी का घर भी खंगाला, मची हलचल

Lucknow News: हिमाचल प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में सीबीआई की टीम जांच में लगी हुई है. परीक्षा लीक मामले में जांच कर रही सीबीआई की टीम राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के पांच शहरों में छापेमारी की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2023 12:59 PM

Lucknow News: हिमाचल प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में सीबीआई की टीम जांच में लगी हुई है. परीक्षा लीक मामले में जांच कर रही सीबीआई की टीम राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के पांच शहरों में छापेमारी की. सीबीआई ने प्रश्न पत्र लीक कराने के आरोपी अभिषेक सिंह के लखनऊ में एमिटी यूनिवर्सिटी के पास माधव ग्रीन सोसाइटी स्थित घर को खंगाला है.

सीबीआई ने लखनऊ समेत इन शहरों में की छापेमारी

हिमाचल प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में सीबीआई ने लखनऊ समेत वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर और अंबेडकरनगर में छापेमारी की. सीबीआई की टीम प्रश्न पत्र लीक मामले में आरोपियों के ठिकानों से साक्ष्य जुटाने में लगी है.

ज्ञात हो कि हिमाचल प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने आरोपी अभिषेक सिंह की पेपर लीक कराने के मामले में मई 2022 में लखनऊ से गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान पता चला कि अभिषेक तीन अभ्यर्थियों के संपर्क में था और उन्हें पेपर मुहैया कराए थे. हालांकि बाद में अभिषेक को जमानत मिल गई थी. इसके अलावा एसआईटी की टीम ने गाजियाबाद प्रिंटिंग प्रेस के मालिक शैलेंद्र विक्रम सिंह, वाराणसी निवासी मास्टरमाइंड शिव बहादुर और उसके साथी अखिलेश को भी गिरफ्तार किया था.

यूपी समेत 7 राज्यों में छापा

हिमाचल सरकार के अनुरोध पर मामले में जांच चंडीगढ़ की स्पेशल क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई. जांच एजेंसी ने मंगलवार को सात राज्यों में 50 जगहों पर एक साथ छापेमारी की. बता दें कि 27 मार्च, 2022 को आयोजित होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र पहले ही लीक हो गए.

जांच में कई बिचौलियों का नेटवर्क आया सामने

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले जांच में कई बिचौलियों का नेटवर्क भी सामने आया. जांच के दौरान अभ्यर्थियों को लाखों रुपये में पेपर बेचने गिरोह का खुलासा हुआ. जिसमें संगठित नेटवर्क बिहार के साथ उत्तराखंड, यूपी, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब है.

Next Article

Exit mobile version