Loading election data...

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में आज का दिन अहम, हिंदू पक्ष रखेगा फाइनल दलील

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी मामले में आज फिर सुनवाई होनी है. इससे पहले जिला जज की अदालत में मामले की सुनवाई पूरी हुई थी. आज सुनवाई के दौरान आधा घंटा और मुस्लिम पक्ष को दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2022 8:35 AM

Varanasi News: वाराणसी के ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी मामले में आज फिर सुनवाई होनी है. इससे पहले जिला जज की अदालत में मामले की सुनवाई पूरी हुई थी. आज सुनवाई के दौरान आधा घंटा और मुस्लिम पक्ष को दिया जाएगा. इसके बाद हिंदू पक्ष फाइनल दलील रखेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामले में आज कोर्ट का बड़ा फैसला आ सकता है.

ज्ञानवारी मामले में बीते दिन वाराणसी के जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में सुनवाई हुई. अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने वादनी महिलाओं की दलीलों पर जवाबी बहस की. अदालत ने 24 तारीख यानी आज सुबह 11 30 बजे से मसाजिद कमेटी को अपनी बहस जारी रखने का आदेश दिया है. अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के बहस के बाद हिंदू पक्ष अपना प्रतिउत्तर दाखिल करेगा.

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने बताया कि, मुस्लिम पक्ष की बहस चालू है और आज सुबह 11:30 बजे इस मामले की सुनवाई दोबारा चालू होगी. उन्होंने कहा कि, हमे पूरी उम्मीद है कि मुस्लिम पक्ष आधे घंटे में अपनी पूरी बहस कर लेंगे. उसके बाद हिंदू पक्ष अपना जवाब देगा. आज हिंदू पक्ष की भी बहस कंप्लीट हो जाएगी और इस मामले में फैसला रिजर्व किया जाएगा.

हिंदू पक्ष के वकील ने बताया कि, मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह केस वक्फ बोर्ड में जाना चाहिए सिविल कोर्ट में ये केस नहीं चल सकता, मुस्लिम पक्ष की ओर से दावा किया गया है कि मस्जिद की जमीन औरंगजेब की संपत्ति है. जिसका प्रतिउत्तर हम हिंदू पक्ष आज कोर्ट में देंगे. उन्होंने कहा कि वक्फ आर्गुमेंट पूरा फ्रॉड है जिसका प्रतिउत्तर हिंदू पक्ष देगा कि इस केस में अप्लाई नहीं होता है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version