UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए छठे चरण में 56 सीटों पर मतदान होगा. तीन मार्च को 10 जिलों में वोट डाले जाएंगे. पूरे पर्वांचल पर नजर डालें तो पूर्वांचल की 156 में से 111 सीटों पर मतदान होना है. हिंदू युवा वाहिनी ने भी पूर्वांचल में बीजेपी की जीत का परचम लहराने के लिए फूल स्ट्रेंथ के साथ टीम उतार दी है. इस चुनाव में अब गोरखपुर शहर विधानसभा पर नेताओं की नजर बनी हुई है, सीएम योगी आदित्यानथ की किस्मत का फैसला इसी सीट से होना है.
पूर्वांचल में बीजेपी का परचम लहराने के लिए सिर्फ पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि हिंदू युवा वाहिनी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. हिंदू युवा वाहिनी की टीम पूर्वांचल में चुनाव के मद्देनजर तैयारियों में जुट गई है. दिल्ली से भी हिंदू युवा वाहिनी की टीम पूरे पूर्वांचल में लगातार प्रचार कर रही है. चुनाव को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल का कहना है कि उनका संगठन एक बार फिर से महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) को सीएम बनाने के लिए मैदान में हैं.
अग्रवाल ने बताया कि, उनकी टीम योगी आदित्यनाथ के लिए लगातार प्रचार कर रही है. उन्होंने पूरे दावे के साथ बताया कि एक बार फिर से यूपी में भगवा परचम लहराएगा. हिंदू युवा वाहिनी की टीम यूपी चुनाव के मद्देनजर लगातार प्रचार कर रही है, लेकिन अब पूर्वांचल की बारी आते ही टीम और मजबूती के साथ प्रचार-प्रसार में जुट गई है. टीम के लोगों घर-घर जाकर बीजेपी की कल्याणकारियों नीतियों के बारे में मतदाताओं को बता रहे हैं.
हिंदू युवा वाहिनी की टीम पूर्वांचल की 111 सीटों पर पूरी नजर बनाए हुए है. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि उनकी टीम इस काम को पूरी मेहनत के साथ कर रही है. अग्रवाल ने आगे बताया कि उनकी टीम बीजेपी और योगी आदित्यानाथ की जीत के उद्देश्य के साथ मैदान में है. योगी आदित्यनाथ ने अप्रैल 2002 में हिंदू युवा वाहिनी की स्थापना की थी, जिसके बाद इस संगठन का जबरदस्त विस्तार हुआ.