आज से शुरू होगी आगरा की ऐतिहासिक परिक्रमा, बलकेश्वर मेले की तैयारी में बदला गया ट्रैफिक

यह परिक्रमा शिवभक्त आगरा के चार प्रमुख मंदिरों पर दर्शन कर और जलाभिषेक कर संपन्न करेंगे. वहीं आगरा में सोमवार को प्राचीन बलकेश्वर महादेव मंदिर पर मेला भी लगेगा. परिक्रमा और मेले को देखते हुए प्रशासन ने रूट डायवर्जन के साथ सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करना शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2022 4:38 PM
an image

Agra Balkeshwar Mela: सावन के दूसरे सोमवार के लिए रविवार शाम से आगरा की ऐतिहासिक परिक्रमा शुरू हो जाएगी. सड़कों पर हजारों की संख्या में शिव भक्त बम बम भोले के नारे लगाते हुए दिखाई देंगे. यह परिक्रमा शिवभक्त आगरा के चार प्रमुख मंदिरों पर दर्शन कर और जलाभिषेक कर संपन्न करेंगे. वहीं आगरा में सोमवार को प्राचीन बलकेश्वर महादेव मंदिर पर मेला भी लगेगा. परिक्रमा और मेले को देखते हुए प्रशासन ने रूट डायवर्जन के साथ सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करना शुरू कर दिया है.

भोलेनाथ के जयकारे लगेंगे

भोलेनाथ की नगरी आगरा में रविवार शाम करीब 4:00 बजे से ही शिवभक्त अपने हाथों में लोटा लेकर और भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए सड़कों पर दिखाई देंगे. आगरा की 40 किलोमीटर की परिक्रमा को पूर्ण करने के लिए शाम से ही भक्त कूच कर देंगे. इस दौरान शिव भक्तों की भीड़ में नौजवान, बड़े-बुजुर्ग और बच्चे सड़कों पर दिखाई देंगे. किसी के कपड़ों पर शिव का चिन्ह छपा होगा तो किसी के कपड़ों पर त्रिशूल का निशान होगा, कोई हाफ पेंट और बनियान पहनकर परिक्रमा लगाएगा तो कोई लुंगी और बनियान में ही भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए दिखाई देगा.

40 किलोमीटर की परिक्रमा

आगरा की यह ऐतिहासिक परिक्रमा सालों से चली आ रही है. आपको बता दें यह परिक्रमा मुगल शासन काल के पहले से लगाई जा रही है. औरंगजेब का शासन काल आने के बाद परिक्रमा पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन औरंगजेब की मृत्यु के बाद फिर से परिक्रमा शुरू हो गई और अब तक लगातार चल रही है. बड़े बुजुर्गों का कहना है कि पहले यह परिक्रमा मात्र 19 से 20 किलोमीटर की हुआ करती थी लेकिन जैसे-जैसे कॉलोनियों बसती गई आवास बनते गए लोगों के रास्ते बदलते गए. आगरा की परिक्रमा अब कुल मिलाकर 40 किलोमीटर की हो गई है.

आगरा की इस ऐतिहासिक परिक्रमा में शिव भक्त अपने घर के पास स्थित भोलेनाथ के मंदिर पर लोटा जल चढ़ाकर शुरुआत करते हैं. और उसके बाद नंगे पैर आगरा के प्रमुख चार मंदिरों पर पहुंचते हैं और लोटे से जल चढ़ाकर भोलेनाथ से अपनी मनोकामना मांगते हैं. शिव भक्त घर से परिक्रमा शुरू करने के बाद श्री राजेश्वर, पृथ्वीनाथ, कैलाश महादेव, मनकामेश्वर और बलकेश्वर महादेव के मंदिर में शिव का जलाभिषेक करेंगे. और शाम को शुरू की गई परिक्रमा का समापन सोमवार सुबह तक कर पाएंगे.

आगरा की परिक्रमा शुरू

सावन के दूसरे रविवार से जहां आगरा की परिक्रमा शुरू हो जाती है. वहीं जिले के प्राचीन मंदिर बलकेश्वर महादेव पर मेले का आयोजन किया जाता है. इस मेले का आयोजन रविवार शाम 5:00 बजे से किया जाएगा, जिसका उद्घाटन बल्केश्वर पार्क के मुख्य गेट पर होगा. और इस उद्घाटन में आगरा के सांसद व केंद्रीय कानून राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के साथ मेयर नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.

…ताकि कोई विवाद ना होने पाए

आगरा की परिक्रमा और बलकेश्वर मेले को देखते हुए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. परिक्रमा मार्ग पर कोई भी अप्रिय घटना ना हो इसके चलते आगरा में भारी वाहनों का प्रवेश आज शाम 4:00 बजे से ही बंद कर दिया जाएगा. यातायात पुलिस ने बाहरी और शहरी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन तैयार किया है. वहीं दूसरी तरफ से जगह-जगह पुलिस का इंतजाम किया गया है ताकि किसी भी तरह का कोई विवाद ना होने पाए.

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Exit mobile version