लखनऊ-दिल्ली तक मशहूर हुई हिवर, बरामद कराने वाले को 15 हजार का इनाम
हिवर को लापता हुए 28 दिन हो गए. अभी तक उसका कोई पता नहीं लग सका. नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त ने उस पर इनाम की धनराशि भी बढ़ा दी. 11 की जगह अब 15 हजार रुपये का इनाम मिलेगा जो भी हीवर को लाकर देगा या उसके बारे में सूचना देगा.
हिवर को लापता हुए 28 दिन हो गए. अभी तक उसका कोई पता नहीं लग सका. नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त ने उस पर इनाम की धनराशि भी बढ़ा दी. 11 की जगह अब 15 हजार रुपये का इनाम मिलेगा जो भी हीवर को लाकर देगा या उसके बारे में सूचना देगा.
गोरखपुर पुलिस भी उसकी खोजबीन में जुटी हुई है. मामला गोरखपुर से लेकर दिल्ली और लखनऊ तक सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. चौकिए मत, हिवर कोई कुख्यात लापता अपराधी या कोई महिला-पुरुष नहीं है. एक बिल्ली है. देश के पूर्व चुनाव आयुक्त की पत्नी व नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त इला शर्मा की पालतू बिल्ली.
बीते 11 नवंबर को गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह से इला शर्मा की गोद से कूदकर हिवर कहीं भाग गई. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका. हिवर को लेकर इला इतनी संवेदनशील रहीं कि कई दिनों तक वह गोरखपुर में रहकर उसे खोजती रहीं.
कई घंटे गोरखपुर के स्टेशन पर बिताए इस उम्मीद में कि शायद हिवर लौटकर प्लेटफार्म पर आ जाए. हिवर के खो जाने के गम में इला ने दीपावली तक नहीं मनाई. उसे खोजने की हर कोशिश की गई. 11 हजार रुपये का इनाम तक घोषित कर दिया.
गोरखपुर में रेलवे स्टेशन व अन्य जगहों पर पोस्टर तक लगाए. इसमें हिवर की शक्ल व इनाम की राशि लिखी थी. जीआरपी, आरपीएफ भी हिवर की तलाश में जुटी है. 28 दिन बीत गए लेकिन अभी तक हिवर का कोई पता नहीं चल सका.
Also Read: भाजपा के गुंडो को भेजकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के परिवार वालों को मारने की कोशिश : आप विधायक
गोरखपुर की पुलिस का लगा कि इला बिल्ली को भूल गई होंगी. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. वह अभी भी हिवर को ढूंढने की हर संभव कोशिश कर रही हैं. उन्होंने हिवर को बरामद करवाने वाले को 11 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.