लखनऊ पहुंची हॉकी विश्व कप की ट्रॉफी, ढोल नगाड़े के साथ हुआ भव्य स्वागत, यहां किया गया अनावरण…

विश्वकप की ट्राफी बाद में खेल निदेशालय से परिवर्तन चौक होते हुए केडी सिंह ’बाबू’ स्टेडियम लखनऊ ढोल नगाड़े के साथ पहुंची. केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में ट्राफी के अनावरण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Sanjay Singh | December 12, 2022 9:17 PM

Hockey World Cup 2023 Trophy in Lucknow: ओडिशा में शुरू हो रहे मेंस हॉकी वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी 47 साल बाद रांची से सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंची. एयरपोर्ट पर ट्राफी का भव्य स्वागत किया गया. ट्राफी एयरपोर्ट से शहीद स्मारक पार्क पर ले जायी गई. जहां पर भव्य स्वागत के साथ फोटो सेशन किया गया.

सैनिक स्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

इसके बाद ट्राफी को सैनिक स्कूल ले जाकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके बाद विश्वकप ट्राफी खेल निदेशालय पहुंची, जहां पर उपनिदेशक खेल आरएन सिंह और एसएस मिश्रा ने ट्राफी का स्वागत किया.

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ ट्राफी अनावरण कार्यक्रम

विश्वकप की ट्राफी बाद में खेल निदेशालय से परिवर्तन चौक होते हुए शाम चार बजे केडी सिंह ’बाबू’ स्टेडियम लखनऊ ढोल नगाड़े के साथ पहुंची. केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में ट्राफी के अनावरण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर सेण्ट जोजफ ग्रुप ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, विशिष्ट अतिथि खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह और जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने हाकी विश्वकप ट्राफी का अनावरण किया. खास बात है कि एयरपोर्ट से ट्राफी खुली जीप पर लायी गई. रास्ते में यह लोगों के आकर्षण का केंद्र रही.

1975 में पहली बार लखनऊ आई थी ट्रॉफी

ओडिशा में शुरू हो रहा पुरुष हॉकी विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक चलेगा. यह ट्रॉफी 21 दिन के सफर में 13 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश से गुजरेगी. लखनऊ ने पहली बार इस ट्रॉफी का दीदार 1975 में किया था. मलेशिया में हुए विश्वकप में अजीत पाल सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 2-1 गोल से हराकर विश्वकप जीता था.

Also Read: UP Nikay Chunav: नगर निगम वाले शहरों में सीएम योगी करेंगे जनसभाएं, भाजपा ने बनायी ये रणनीति
सितारों की तरह खिलाड़ियों का हुआ था स्वागत

उस समय स्पोर्ट्स काउंसिल के निदेशक केडी सिंह बाबू ने पूरी भारतीय टीम को लखनऊ बुलाया था. पूरी टीम का सेंट्रल स्टेडियम, जिसका नाम अब केडी सिंह बाबू स्टेडियम है, वहां सम्मान किया गया था. इसमें खिलाड़ियों को एक-एक स्कूटर उपहार में दिया गया था. विजयी गोल दागने वाले अशोक कुमार का सितारों की तरह स्वागत किया गया था.

Next Article

Exit mobile version