Holi 2022: नवाबों के शहर लखनऊ में होली की अलग ही दिखी रौनक, हर तस्वीर में है कुछ खास, देखें Photos
प्रेम तथा भाईचारे का पर्व होली उत्तर प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया. चारों ओर रंग के साथ अबीर-गुलाल की बौछार में लोग गले मिल एक-दूसरे को बधाई देते दिखे. इस बीच लखनऊ की होली में नवाबियत का रंग तो दिखना ही था. लोगों ने एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटीं...
![Holi 2022: नवाबों के शहर लखनऊ में होली की अलग ही दिखी रौनक, हर तस्वीर में है कुछ खास, देखें Photos 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/261fdc5a-8971-443a-a06e-a5007447ac72/sushant.jpg)