यूपी: होली के लिए कहीं ढक दी गई मस्जिद, तो कहीं बदला नमाज का वक्त, शांति-व्यवस्था के लिए पुलिस ने कसी कमर
यूपी: होली के पावन पर्व पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन ने हर संभव कोशिश शुरू कर दी है. इस बीच अलीगढ़ में स्थित एक मस्जिद को सुरक्षा कारणों से प्रशासन की ओर से कपड़े और पन्नी से ढक दिया गया है. लखनऊ की मस्जिदों में जुमे की नमाज का वक्त बदला गया है.
Lucknow News: यूपी प्रदेश में होली के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. शांति और सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को लगातार चिह्नित किया जा रहा है. इस बीच अलीगढ़ में स्थित एक मस्जिद को सुरक्षा कारणों से प्रशासन की ओर से कपड़े और पन्नी से ढक दिया गया है. इसके अलावा लखनऊ की मस्जिदों में जुमे की नमाज का वक्त बदला गया है. मस्जिदों में 12:30 बजे होने वाली नमाज अब 1:30 पढ़ी जाएगी. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वह अपने घर के पास की मस्जिद में ही नमाज पढ़ें.
रंगों से बचाने के लिए अलीगढ़ में मस्जिद को ढका गया
दरअसल, अलीगढ़ में स्थित एक मस्जिद को सुरक्षा कारणों से प्रशासन की ओर से कपड़े और पन्नी से ढक दिया गया है. एक व्यक्ति ने बताया कि, ‘होली के त्योहार पर रंगों और गंदगी से बचाने के लिए इस मस्जिद को पिछले 5 सालों से प्रशासन की ओर से ढक दिया जाता है.
लखनऊ में बदला नमाज का वक्त
होली के मद्देनदर एक तरफ जहां अलीगढ़ में मस्जिद को ढका गया है तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ की मस्जिदों में जुमे की नमाज का समय बदला गया है. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने इस संबंध में एक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसके अनुसार मस्जिदों में 12:30 बजे होने वाली नमाज का वक्त बदलकर 1:30 कर दिया गया है. इसके साथ ही लोगों से अपने घर के पास की मस्जिद में ही नमाज पढ़ने की अपील की गई है.
Also Read: Happy Holi 2022: यहां जानें होली पूजन का सबसे अच्छा मुहूर्त, जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त व अवधि
एक ही दिन दोनों समुदाय के दो बड़े त्यौहार
होली पर बरेली में 15872 स्थानों पर होलिका दहन होगी. इसके साथ ही 312 जुलूस और शोभायात्रा निकाली जाएंगी. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. एडीजी राजकुमार ने होली एवं शब-ए-बारात के त्योहार पर खुराफात करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. होली के दिन शब-ए-बरात भी है. एक ही दिन में शुक्रवार के साथ दोनों समुदाय के दो बड़े त्यौहार हैं. जिसके चलते एडीजी राजकुमार ने सभी जिलों के अफसरों को गंभीरता से जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए हैं.
Also Read: Holi 2022: यूपी में होली पर इतने दिन की हैं छुट्टियाँ, तीन दिन बाद खुलेंगे स्कूल और दफ्तर, देखें लिस्ट
दोनों समुदाय के सौहार्द के लिए पुलिस ने कसी कमर
दरअसल, होली पर्व पर प्रशासन द्वारा यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि दोनों समुदाय के बीच शांति और सौहार्द बना रहे. इससे पहले भी होली के पर्व पर असामाजिक तत्वों के कारण दोनों समुदाय के बीच झड़प के मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में इस बार प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर ली है.