Holi 2022: लखनऊ में होलिका दहन के समय फायरिंग, मामूली विवाद में एक युवक की मौत, आरोपी फरार

होली के पावन पर्व पर लखनऊ के कैसरबाग चौराहे पर उस वक्त मातम का माहौल छा गया, जब मामूली विवाद में एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 18, 2022 7:24 AM

Lucknow News: होली के पावन पर्व पर पुलिस प्रशासन की शक्ति के बाद भी हिंसा के मामले सामने आने लगे हैं. ताजा मामला प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है, जहां से गुरुवार देर रात होलिका दहन के दौरान फायरिंग की घटना सामने आई है. यहां एक युवक को गोली मार दी गई. घायल युवक को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने बताया कि, मामला लखनऊ के कैसरबाग चौराहे का है. जहां होलिका दहन का कार्यक्रम चल रहा था. होली दहन के बाद जब लोग रंग लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दे रहे थे इस दौरान दो लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया. मामूली बात को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते फायरिंग तक पहुंच गया. युवक ने बंदूक निकालकर फायरिंग शुरू कर दी.

गोली लगने से युवक की मौत

गोली लगने से घायल हुआ को आनन-फानन में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह विवाद पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था, जहां गोली लगने से युवक की मौत हो गई. फिलहाल, आरोपी युवक फरार है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version