उपचुनाव वाले जिलों में 5 दिसंबर को छुट्टी, मैनपुरी, इटावा, रामपुर, मुजफ्फरनगर जिलों में रहेगा अवकाश
यूपी में 5 दिसंबर को मैनपुरी लोकसभा व रामपुर, खतौली में विधानसभा उपचुनाव है. तीनों सीटों पर होने वाले मतदान के कारण 5 दिसंबर को सामान्य प्रशासन विभाग ने छुट्टी की घोषणा की है. इस दिन चारों जिलों में कोषागार व उप कोषागार भी बंद रहेंगे.
Lucknow: 5 दिसंबर को प्रस्तावित लोक सभा उप निर्वाचन-2022 व विधान सभा उप चुनाव-2022 से संबंधित जिलों में छुट्टी रहेगी. विशेष सचिव सामान्य प्रशासन जुहैर बिन सगीर ने चुनाव के लिये मैनपुरी, इटावा, रामपुर और मुजफ्फरनगर जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.
कोषागार व उप कोषागार भी बंद रहेंगे
विशेष सचिव सामान्य प्रशासन जुहैर बिन सगीर के अनुसार 5 दिसंबर को प्रस्तावित उप चुनाव 2022 के कारण 4 जिलों में अवकाश घोषित किया गया है. इस दौरान मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र, रामपुर व खतौली विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराया जाना प्रस्तावित है. लोक सभा उप निर्वाचन-2022 एवं विधान सभा उप निर्वाचन-2022 से संबंधित जिलों में निर्वाचन के प्रयोजन के लिये मैनपुरी, इटावा, रामपुर और मुजफ्फरनगर जिलों के कोषागार और उप कोषागार भी 5 दिसंबर 2022 को बंद रहेंगे.