अक्टूबर में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI की ओर से जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट देखकर बनाएं प्लान
छुट्टियों की सूची देखकर आप अपने बैंकिंग वर्क को अच्छी तरह से प्लान कर सकते हैं. इस लिस्ट के अनुसार अक्टूबर में कुल 21 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. यहां आप जान सकते हैं कि अक्टूबर महीने में आपके राज्य और जनपद का बैंक बंद होगा. दरअसल, आरबीआई ने तीन कैटेगरी में छुट्टियों को बांटा है.
Bank Holidays In October 2022: त्योहारों का दौर शुरू हो चुका है. नवरात्रि के साथ ही देश में छुट्टियों की शुरुआत हो जाती है. ऐसे में आने वाला अक्टूबर महीने में कई अवकाश होंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट घोषित कर दी है. ऐसे में यह खबर आप सबके लिए बहुत आवश्यक है.
तीन तरह की होते हैं बैंकों के अवकाश
छुट्टियों की सूची देखकर आप अपने बैंकिंग वर्क को अच्छी तरह से प्लान कर सकते हैं. इस लिस्ट के अनुसार अक्टूबर में कुल 21 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. यहां आप जान सकते हैं कि अक्टूबर महीने में आपके राज्य और जनपद का बैंक बंद होगा. दरअसल, आरबीआई ने तीन कैटेगरी में छुट्टियों को बांटा है. इन कैटेगरी के अनुसार, Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं. इसका अर्थ होता है कि नेशनल हॉलीडेज के अतिरिक्त कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां भी होती हैं. इनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के सेकेंड और फोर्थ सैटर्डे को भी शामिल किया जाता है.
अक्टूबर में कब-कब रहेगी बैंक की छुट्टी
-
1 अक्टूबर – बैंक का अर्धवार्षिक क्लोजिंग (पूरे देश में)
-
2 अक्टूबर – रविवार और गांधी जयंती की छुट्टी (पूरे देश में)
-
3 अक्टूबर – महाअष्टमी (दुर्गा पूजा) (अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना, रांची में अवकाश रहेगा)
-
4 अक्टूबर – महानवमी/श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव (अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता, चेन्नई, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, तिरुवनन्तपुरम में अवकाश रहेगा)
-
5 अक्टूबर – दुर्गा पूजा/दशहरा (विजय दशमी) (पूरे देश में छुट्टी)
-
6 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशाईं) (गंगटोक में अवकाश रहेगा)
-
7 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशाईं) (गंगटोक में अवकाश रहेगा)
-
8 अक्टूबर – दूसरा शनिवार अवकाश और मिलाद-ए-शरीफ/ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन) (भोपाल, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनन्तपुरम में अवकाश रहेगा)
-
9 अक्टूबर – रविवार
-
13 अक्टूबर – करवा चौथ (शिमला)
-
14 अक्टूबर – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (जम्मू, श्रीनगर में अवकाश रहेगा)
-
16 अक्टूबर – रविवार
-
18 अक्टूबर – कटि बिहू (गुवाहाटी में छुट्टी)
-
22 अक्टूबर – चौथा शनिवार
-
23 अक्टूबर – रविवार
-
24 अक्टूबर – काली पूजा /दिवाली / नरक चतुर्दशी) (गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश में छुट्टी)
-
25 अक्टूबर – लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा ( गंगटोक , हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में छुट्टी)
-
26 अक्टूबर – गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज/दिवाली (बाली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस (अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेंगलुरु, देहरादून, गैगटाक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में अवकाश रहेगा
-
27 अक्टूबर – भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चक्कूबा ( गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में छुट्टी)
-
30 अक्टूबर – रविवार
-
31 अक्टूबर – सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/सूर्य षष्ठी डाला छठ (सुबह की अर्घ्य)/छठ पूजा (अहमदाबाद, रांची और पटना में अवकाश रहेगा)
यूपी में सात दिन बंद रहेंगे बैंक
वहीं, सिर्फ यूपी की बात की जाए तो 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती, 4 अक्टूबर महानवमी, 5 अक्टूबर को विजयादशमी, 8 अक्टूबर को सेकेंड सैटर्डे, 9 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद, 22 अक्टूबर को चौथा शनिवार, 24 अक्टूबर को दिवाली के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.