12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5 साल में UP में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ सबसे आगे, पढ़ें गृह मंत्रालय की रिपोर्ट

गृह मंत्रालय ने लोकसभा में बताया कि जनवरी 2017 से 31 जनवरी 2022 तक उत्तर प्रदेश में कुल 117 अपराधियों के एनकाउंटर पुलिस द्वारा किए गए हैं, जबकि देश में पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा एनकाउंटर छत्तीसगढ़ में हुए हैं.

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियां कई मौकों पर प्रदेश में एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार पर ठोको नीति पर काम करने का आरोप लगा चुकी हैं, लेकिन गृहमंत्रालय की रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा एनकाउंटर छत्तीसगढ़ में हुए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश का नंबर है. गृह मंत्रालय ने लोकसभा में इसकी जानकारी दी.

यूपी में 5 साल में 117 अपराधियों के एनकाउंटर

दरअसल, पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने यूपी में पिछले 5 वर्षों में हुए पुलिस एनकाउंटर की रिपोर्ट मांगी थी. गृह मंत्रालय ने लोकसभा में रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि जनवरी 2017 से 31 जनवरी 2022 तक उत्तर प्रदेश में कुल 117 अपराधियों के एनकाउंटर पुलिस द्वारा किए गए हैं.

एनकाउंटर के मामले में छत्तीसगढ़ सबसे आगे

गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस ने 191 एनकाउंटर किए. वरुण गांधी ने एनकाउंटर की रिपोर्ट के साथ-साथ यह जानने की मांग भी कि एनकाउंटर्स में मारे गए लोगों के मामले में कितनी मामले दर्ज किए गए और कितने मामलों की जांच अभी तक पूरी नहीं हो सकी है.

पुलिस अधिकारियों पर लगे आरोप की मांगी जानकारी

पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने पूछा कि इन एनकाउंटर्स के दौरान कितने अधिकारियों पर फर्जी एनकाउंटर्स के आरोप लगे, और कितने मामलों में पुलिस अधिकारियों को अभियुक्त बनाया गया. इन सवालों का अभी तक गृह मंत्रालय की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है. मामले में मंत्रालय ने संविधान की 7वीं अनुसूची का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस और कानून व्यवस्था राज्यों का मामला है. इस संबंध में केंद्र सरकार के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें