नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उत्तर प्रदेश सरकार से असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हुए हमले की रिपोर्ट मांगी है. साथ ही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी से आग्रह किया है कि वह केंद्र सरकार की ओर से मुहैया करायी गयी सुरक्षा को स्वीकार करें और सरकार को उनकी सुरक्षा की चिंता से मुक्त करें. सोमवार को लोकसभा में अमित शाह (Amit Shah in Lok Sabha) ने ये बातें कहीं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा के सांसद ओवैसी से अपील की कि केंद्र सरकार द्वारा उन्हें जो सुरक्षा मुहैया करायी गयी है, उसे वह तत्काल स्वीकार कर लें. गृह मंत्री श्री शाह ने सुबह राज्यसभा में और इसके बाद रात में लोकसभा में भी बयान दिया.
उत्तर प्रदेश में ओवैसी के काफिले पर हुए हमले की विस्तृत जानकारी देते हुए अमित शाह ने अपने बयान में कहा कि उनके खतरे का पुनर्मूल्यांकन करने के बाद और खतरे के आकलन के आधार पर एआईएमआईएम नेता को दिल्ली में बुलेटप्रूफ कार के साथ ही अखिल भारतीय स्तर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गयी है.
Also Read: ओवैसी पर हमले के बाद अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी, पूछा- अगर प्रदेश से अपराधी भाग गए थे तो यह हमला किसने किया?
श्री शाह ने लोकसभा में कहा कि असदुद्दीन ओवैसी ने सीआरपीएफ की सुरक्षा शाखा को मौखिम रूप से बताया है कि उन्हें सुरक्षा नहीं चाहिए. मैं सदन के माध्यम से ओवैसी से विनती करना चाहूंगा कि उन्हें सुरक्षा ले लेनी चाहिए और सुरक्षा लेकर ही अपने राजनीतिक कार्यक्रम करने चाहिए.
अमित शाह ने कहा कि 3 फरवरी को शाम लगभग 5:20 बजे ओवैसी मेरठ के किठौर से जनसंपर्क कार्यक्रम करने के बाद दिल्ली लौट रहे थे. उनका काफिला जब छिजारसी टोल प्लाजा, पिलखुवा से गुजर रहा था, तो दो अज्ञात लोगों ने उनके काफिले पर फायरिंग की. गृह मंत्री ने कहा कि इस घटना में ओवैसी सुरक्षित बच गये, लेकिन उनके वाहन के निचले हिस्से में तीन गोलियों के निशान देखे गये. इसे तीन गवाहों ने भी देखा.
Union Home Ministry sought a report from State Govt on the attack on the convoy of Asaduddin Owaisi, AIMIM chief. I request him to accept the security given to him by the Central govt: Union Home Minister Amit Shah in Lok Sabha pic.twitter.com/1jC2Hn8Zxl
— ANI (@ANI) February 7, 2022
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मामले में विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है और इसकी विवेचना की जा रही है. अमित शाह ने अपने बयान में यह भी कहा कि ओवैसी का हापुड़ जिले में पूर्व से कोई कार्यक्रम तय नहीं था और न ही आवागमन के बारे में उनकी ओर से कोई पूर्व सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दी गयी थी.
अमित शाह ने कहा कि घटनास्थल और वाहन की फॉरेंसिक दल द्वारा ‘सूक्ष्मता’ से जांच की जा रही है और साक्ष्य एकत्र किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों अभियुक्तों से उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है और जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में और सामान्य है तथा वहां कड़ी सर्तकता भी बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि घटनाक्रम के संदर्भ में केंद्र सरकार को राज्य सरकार की ओर से एक रिपोर्ट भी प्राप्त हुई है.
Posted By: Mithilesh Jha