Lucknow: मीठी गोली से गंभीर-गंभीर से रोगों का इलाज करने वाले होम्योपैथी विधा के डॉक्टर शनिवार को अलग ही मूड में थे. कोई गाने गा रहा था तो कोई स्टैंडअप कॉमेडी का हुनर दिखा रहा था. साथ ही साथ डॉक्टरों के डांस मूव ने लोगों को तालियां बजाने पर मजबूरकर दिया. मौका था लखनऊ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एलुमनायी एसोसिएशन का पुरातन छात्र समारोह का. शनिवार को एक स्थानीय होटल ये डॉक्टर एकत्र हुए थे.
एलुमनायी मीट में डॉ. मीना पुष्कर ने शानदार नृत्य किया, डॉ. पंकज एवं डॉ. ममता ने युगल नृत्य किया. डॉ. सुधांशु दीक्षित एवं डॉ. नीरजा ने युगल गीत गाया. डॉ. एसके टंडन व डॉ. एके दीक्षित ने ‘एक शराबी’ कॉमेडी के माध्यम से सभी को लोटपोट कर दिया.
Also Read: यूपी में 101 साल पुराना है होम्योपैथी चिकित्सा शिक्षा का इतिहास, जानें लखनऊ से नेशनल मेडिकल कॉलेज का सफरइसके बाद डॉ. नरेश अरोड़ा व डॉ. गिरीश गुप्ता ने ऑल इंडिया पीजी परीक्षा में अच्छी रैंक लाने वाले छात्र सुधांशु मिश्रा, हिमालय साहू, अस्मिता दत्ता, अभिषेक शर्मा को डॉ. एपी अरोड़ा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया. यूजी परीक्षा में चंद्रभूषण गुप्ता (चतुर्थ वर्ष), मेघा परिहार (तृतीय वर्ष), अवंतिका शुक्ला (तृतीय वर्ष), सुगंध (द्वितीय वर्ष) में प्रथम स्थान लाने के लिए सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता एलुमनायी एसोसिएशन के प्रो. बीएन सिंह ने की. उन्होंने नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के इतिहास की जानकारी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नए कॉलेज का गोमतीनगर में उद्घाटन उनके कार्यकाल में ही किया था.
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एपी सिंह पुराने कॉलेज के दिनों को याद कर बहुत भावुक हो गए. एलुमिनायी एसोसिएशन ने पांच सबसे वरिष्ठ चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. जिसमें डॉ. राजेश कुमार, डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. एपी सिंह एवं डॉ. वीके सिंह को सम्मानित किया गया. उद्घाटन सत्र का मंच संचालन डॉ. विश्वनाथ तिवारी ने किया. पुराने छात्रों का स्वागत अपने शायरी के माध्यम से प्रो. रेनू महेंद्र ने किया.
डॉ. एसडी सिंह ने कार्यक्रम में आये सभी पुरातन छात्रों को धन्यवाद दिया. एलुमिनाई एसोसिएशन के तरफ से डॉ. दुर्गेश चतुर्वेदी ने अगले दो वर्ष बाद दोबारा 14 सितंबर 2024 में आयोजित होने वाले पुरातन छात्र सम्मेलन की जानकारी दी. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंच संचालन डॉ. सुधांशु ने किया.