UP: मुजफ्फरनगर में भीषण हादसा, लोडेड कैंटर पलटने के बाद कार से टकराया, बच्ची सहित तीन की मौत, दो घायल

माल से लदा एक कैंटर शनिवार रात में हरिद्वार की तरफ से दिल्ली की तरफ जा रहा था. नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव रथेडी बाईपास के पास अचानक कैंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर को लांघ कर दिल्ली से देहरादून जाने वाले मार्ग पर पलट गया. इसी दौरान दिल्ली की तरफ से तेज गति से आ रही कार कैंटर से जा टकराई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2022 7:15 AM

Lucknow News: प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में दिल्ली-देहरादून हाइवे पर शनिवार रात में भीषण हादसा हुआ. हादसे के दौरान पलटे एक लोडेड कैंटर की चपेट में आने से एक कार सवार दंपति और उनके भाई की मासूम बेटी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. हादसे की वजह से हाइवे पर यातायात प्रभावित हो गया, जिसकी वजह से गाड़ियां जाम में फंसी रहीं. बाद में पुलिस ने जाम खुलवाते हुए ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करायी.

मंडी कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि माल से लदा एक कैंटर शनिवार रात में हरिद्वार की तरफ से दिल्ली की तरफ जा रहा था. नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव रथेडी बाईपास के पास अचानक कैंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर को लांघ कर दिल्ली से देहरादून जाने वाले मार्ग पर पलट गया.

इसी दौरान दिल्ली की तरफ से तेज गति से आ रही कार कैंटर से जा टकराई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए. सूचना पर पहुंची मंडी कोतवाली पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला.

हादसे में गौतमबुद्धनगर निवासी 28 वर्षीय आशीष अवस्थी और उनकी पत्नी 26 वर्षीय नूपुर अवस्थी के साथ ही उसके भाई दीपक अवस्थी की 2 वर्षीय बेटी काशमी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दीपक अवस्थी और उनकी पत्नी रतना त्रिपाठी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. दोनों परिवार मूल रूप से रिवा मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और वर्तमान में गौतमबुद्धनगर की गोरीनिशा कॉलोनी में रहते हैं

Also Read: बरेली: ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

हादसे के बाद कैंटर के चालक और हेल्पर फरार हो गए. इस वजह से हाइवे पर जाम लग गया. एसपी यातायात कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस ने मशक्कत कर जाम खुलवाया. पुलिस ने हादसे के बारे में मृतक व घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है. हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है, फरार कैंटर चालक और हेल्पर की तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version