गाजियाबाद. निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले जमातियों से जिला एमएमजी अस्पताल प्रबंधन परेशान है. जमातियों ने नर्सों के सामने गंदी हरकते कर रहे है. इतना ही नहीं नर्सों के सामने अश्लील गाने गा रहे है. ये लोग नर्सों के सामने अधनंगी हालत में ही घूमना शुरू कर देते हैं. वहीं, अस्पताल स्टॉफ के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जमाती आइसोलेशन के नियमों का पालन नहीं कर रहे है. इतना ही नहीं कपड़े बदलने के लिये वार्ड में बाथरूम बनाया गया है, लेकिन ड्यूटी में लगी नर्सों के सामने ही कपड़े उतार कर नंगे हो जाते है. ऐसे करने से मना करने पर नर्सों के साथ मदतमीजी कर रहे है. हद तो तब हो गयी जब वार्ड में मौजूद स्टॉफ से यह लोग तम्बाकू, बीड़ी सिगरेट तक की मांग करने लगे है.
छह जमाती मरीजों के खिलाफ केस दर्ज
अस्पताल में इस तरह की गंदी हरकत करने वाले छह जमातियों के खिलाफ कोतवाली गाजियाबाद में केस दर्ज किया गया है. अस्पताल की नर्सों ने जिला अस्पताल के सीएमएस से इन मरीजों की शिकायत की, जिसके बाद ये एक्शन लिया गया. वहीं उन तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, वार्ड के बाहर पुलिस तैनात है. अस्पताल के सीएमएस डॉ. रविंद्र राणा ने बताया कि मरीजों के परिवार वालों से उनके व्यवहार में सुधार लाने के लिए कहा गया, लेकिन परिवार वालों ने भी अभद्रता की.
स्वास्थ्यकर्मियों के ऊपर थूक रहे जमाती
जमातियों के हरकत से पूरा अस्पताल स्टॉप परेशान है. इनकी गंदी हरकतों के कारण वार्ड के बाहर पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इसके बावजूद इनकी हरकते कम नहीं हो रही है. अस्पताल प्रबंधक के अनुसार शुरुआत से ही तबलीगी जमात के कोरोना संदिग्ध स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग करने की बजाय उनसे बदसलूकी कर रहे हैं. बुधवार को जब इन्हें दिल्ली में पुलिस और सरकार ने घेरा तो, वहां बसों में बैठते वक्त इनमें से कई ने पुलिस-सरकारी कर्मचारियों के ऊपर थूक दिया था. दिल्ली में स्वास्थ्यकर्मियों के ऊपर थूकने और आइसोलेशन सेंटर में जानबूझकर हंगामा खड़ा करने का मामला सामने आ चुका है.
बिहार पुलिस पर किया पथराव
बिहार कि मधुबनी जिले में तबलीगी मामले से जुड़े लोगों की तलाश करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ये घटना मंगलवार की है. जानकारी के अनुसार बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर के गीदड़गंज गांव में एक मस्जिद में तबलीगी जमात से आए लोगों के बारे में जानकारी लेने के लिये पुलिस गई थी. इसी दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच मंगलवार को तीखी झड़प हो गई. इसके बाद पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. हमले के कारण बीडीओं और थानेदार को किसी तरह से अपनी जान बचा के भागना पड़ा.
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम के बाद देश में कोरोना के हजारों मामले सामने आने की आशंका जताई जा रही है. अभी तक लगभग 400 कोरोना संक्रमित लोग पाए जा चुके हैं. निजामुद्दीन मरकज से 2 से 3 हजार लोगों को निकाला जा चुका है. जो कि कई राज्यों में फैले जमात के लोगों को अलग-अलग राज्यों के अस्पतालों में ही ऐडमिट किया जा रहा है.