Loading election data...

UP News: डेंगू मरीज को प्लाज्मा की जगह चढ़ा दिया मौसमी का जूस, डिप्टी CM के आदेश के बाद सील किया अस्पताल

प्रयागराज में एक निजी अस्पताल में कथित तौर पर रक्त प्लेटलेट्स के बजाय मौसमी का जूस एक डेंगू रोगी को चढ़ा दिया गया, जिसके बाद मरीज की मौत हो गई. मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए सीएमओ ने अस्पताल को सील कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2022 9:12 AM

Lucknow News: यूपी में डेंगू के बढ़ते मामले चिंता का गंभीर विषय बने हुए हैं. इस बीच प्रयागराज में एक निजी अस्पताल में कथित तौर पर रक्त प्लेटलेट्स के बजाय मौसमी का जूस एक डेंगू रोगी को चढ़ा दिया गया, जिसके बाद मरीज की मौत हो गई. मामले का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे. फिलहाल, अस्पताल को सील कर दिया गया है.

जांच के लिए गठित की गई टीम

इस संबंध में आईजी प्रयागराज, राकेश सिंह ने बताया कि, डेंगू के मरीजों को नकली प्लाज्मा सप्लाई किए जाने की रिपोर्ट की जांच के लिए टीम गठित की गई है. साथ ही कुछ संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं. कुछ दिन पहले एक फर्जी ब्लड बैंक का भी भंडाफोड़ हुआ था. यह ‘मौसमी’ जूस था या नहीं, इस पर अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

हॉस्पिटल को किया गया सील

दरअसल, इससे पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया गया कि, जनपद प्रयागराज में झलवा स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल द्वारा डेंगू मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मोसम्मी का जूस चढ़ा देने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम द्वारा दिये गए आदेशों के क्रम में तत्काल हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है, साथ ही प्लेटलेट्स पैकेट को जांच हेतु भेजा गया है. दोषी पाए जाने पर हॉस्पिटल के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version