बरेली में लखनऊ के लेवाना होटल हादसे के बाद खंगाले होटल, बेसमेंट में चलता मिला अस्पताल, जानें क्या हुआ?

मंगलवार को पुलिस फोर्स के साथ अग्निशमन, स्वास्थ्य और पर्यावरण आदि विभाग की टीम होटलों में जांच पड़ताल को पहुंची.मगर, होटलों में सुरक्षा इंतजाम अधूरे थे. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन रोड के एक होटल में अस्पताल भी चल रहा था. उसको सील कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2022 7:43 PM

Bareilly News: यूपी की राजधानी लखनऊ के लेवाना होटल में अग्निकांड के बाद बरेली के होटलों में भी सुरक्षा इंतजाम की याद अफसरों को आई है. इसके चलते मंगलवार को पुलिस फोर्स के साथ अग्निशमन, स्वास्थ्य और पर्यावरण आदि विभाग की टीम होटलों में जांच पड़ताल को पहुंची.मगर, होटलों में सुरक्षा इंतजाम अधूरे थे. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन रोड के एक होटल में अस्पताल भी चल रहा था. उसको सील कर दिया गया. होटल के मैनेजर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस कार्रवाई की तैयारी में जुटी है.

अग्निशमन विभाग की एनओसी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके में स्थित लेवाना होटल में शनिवार रात आग लग गई थी. होटल में लगी आग में फंसने के कारण चार लोगों की मौत हो गई.इसके साथ ही कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इस हादसे के बाद बरेली के अफसरों की भी नींद खुली है. मंगलवार को बरेली के होटलों में मानक की जांच की गई. मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) के नेतृत्व में पुलिस के साथ एक टीम होटल की चेकिंग के लिए गई थी. अधिकांश होटल में अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं थी. इसके साथ ही अन्य मानक भी पूरे नहीं मिले.

Also Read: बरेली की बहेड़ी कोतवाली में महिला कांस्टेबल के लिए भिड़े दो पुलिसकर्मी, थाने में चली गोली, 3 सस्पेंड
पूरे करने की कोशिश में जुट गए

इसके बाद सुधार की चेतावनी दी गई.इसके बाद टीम स्टेशन रोड स्थित राजकमल होटल पर पहुंची. उसके बेसमेंट में अस्पताल चल रहा था. होटल संचालक से कागज मांगे गए. मगर,वह नहीं दिखा सका. होटल मैनेजर टीम के साथ बदतमीजी करने लगा. इसके बाद पुलिस ने होटल मैनेजर को हिरासत में ले लिया.टीम ने होटल को सील कर दिया है.अग्निशमन समेत सभी विभागों के अफसरों के बदले तेवर से होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही मानक पूरे करने की कोशिश में जुट गए हैं.

तंग गलियों में बनाएं गेस्ट हाउस

शहर की तंग गलियों में काफी लोगों ने गेस्ट हाउस बना लिए हैं. यहां आग लगने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी तक नहीं पहुंच सकती. इसकी साथ ही फायर की एनओसी भी नहीं थी.कोई मानक भी पूरा नहीं था. इनके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version