Good News: कानपुर के मंधना में 5 एकड़ में बनेंगे आवास, आई नई परियोजना, जानें हर जरूरी बात…
लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, मथुरा और बरेली एवं कन्नौज में आवासीय योजना आवास विकास शुरू करेगा. यूपी दिवस के अवसर पर सबसे पहले 24 जनवरी को लखनऊ, मथुरा व अयोध्या में आवास विकास आवासीय योजना को लांच करेगा जबकि बरेली, कानपुर और कन्नौज में योजना अगले साल 2023 में लाने की तैयारी है.
Kanpur News: उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की हुई बैठक में नई परियोजना लाने की तैयारी है. इसमें लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, मथुरा और बरेली एवं कन्नौज में आवासीय योजना आवास विकास शुरू करेगा. यूपी दिवस के अवसर पर सबसे पहले 24 जनवरी को लखनऊ, मथुरा व अयोध्या में आवास विकास आवासीय योजना को लांच करेगा जबकि बरेली, कानपुर और कन्नौज में योजना अगले साल 2023 में लाने की तैयारी है.
5 गांव की जमीन पर बसेंगी मंधना में योजना
कानपुर में आवास विकास विभाग 5 गांव की जमीन को लेकर 229 हेक्टेयर में मंधना की योजना की विकसित करेगा. इस योजना में जमीन अधिग्रहण करने का नोटिफिकेशन धारा 28 साल 2009 में जारी हुई थी. हालांकि, यह योजना तब से विवादों में फंसी थीं. डीएम ने यहां की जमीन की दरों को निर्धारित करके आवास विकास को भेजा था. इसे पास करवाने के लिए बैठक में प्रस्ताव रखा गया था. इसे बैठक में मंजूर कर लिया गया है क्योंकि यहां पर किसान अपनी जमीन देने को तैयार नहीं है. इसलिए आवास विकास ने अनिवार्य अभिनिर्णय के तहत जमीन लेने का फैसला लिया है. 404 करोड़ रुपये यहां की जमीन का मुआवजा किसानों का बनता है. डीएम के जरिए किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.
इन 5 गांव की जमीन पर बसेगी आबादी
आवास विकास की नई योजना मंधना में विकसित होगी. जो जीटी रोड से सटी हुई है. इसलिए मंधना परियोजना में 5 गांव चिन्हित किये गए हैं. इनमें पेम, बिठूर विरतियान, परगही बांगर, बगदौधी कछार और बगदौधी गांव शामिल है.
रिपोर्ट : आयुष तिवारी