Agra News: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी कैंपस में साइबर हाइजीन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें बच्चों ने पोस्टर पर रंगो द्वारा लोगों को बताया कि किस तरह से वह साइबर क्राइम से अपना बचाव कर सकते हैं. करीब 100 से ज्यादा बच्चों ने पोस्टर पर रंगो उकेर कर साइबर क्राइम से बचने के नियम के बारे में जानकारी दी. साथ ही बच्चों ने बताया कि
आजकल साइबर क्राइम करने वाले शातिर मोबाइल और कंप्यूटर को आसानी से हैक कर लेते हैं. ऐसे में सर्वप्रथम अपना पासवर्ड स्ट्रांग रखें और मोबाइल पर अपनी निजी जानकारी सेव ना करें. ताकि अगर आपका मोबाइल किसी के हाथ लग जाए तो वह आपकी गुप्त सूचनाओं को चोरी ना कर सके.