UP Politics: उपचुनाव के परिणामों से क्या बदलेंगे UP के सियासी समीकरण?
मैनपुरी लोकसभा व खतौली विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत के साथ ही समाजवादी पार्टी को संजीवनी मिलती दिख रही है.आजमगढ़ व रामपुर लोकसभा उपचुनाव में जिस तरह सपा को अपनी ही सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था.
UP Politics: आजमगढ़ व रामपुर लोकसभा उपचुनाव में जिस तरह सपा को अपनी ही सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. उससे पार्टी को बड़ा झटका लगा लेकिन इस उपचुनाव में साइकिल ने रफ्तार भरी और पार्टी को नई ताकत दी. इस जीत का असर नगरीय निकाय चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव में भी नजर आएगा. हालांकि , सपा को उस रामपुर सीट पर हार का सामना करना पड़ा है जहां मतदान में गड़बड़ी को लेकर उसने आयोग से चुनाव को निरस्त करने की मांग की थी.