Gorakhpur News: आजादी के महानायक सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आज पैडलेगंज चौराहे से नौका विहार तक स्कूली बच्चे, प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों और पुलिस अधिकारियों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया. साथ ही नेता जी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं और आम जनता को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई.
पैडलेगंज चौराहे से नौका विहार तक मानव श्रृंखला बनाई गई. ग्रामीण क्षेत्र में तहसील व ब्लाक मुख्यालय पर स्कूली छात्र-छत्राओं द्वारा भी अलग-अलग जगहों पर मानव श्रृंखला बनाई गई. इस दौरान गोरखपुर शहर का यातायात रूट डायवर्जन रहा. एसपी ट्रैफिक एमपी सिंह ने बताया कि 4 जनवरी से शुरू हुआ यातायात माह 5 फरवरी तक निरंतर चलेगा. जिले में शासन के निर्देश पर आज विभिन्न स्थानों पर मानव श्रृंखला बनाकर यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई जा रही है. और आमजन को यातायात के प्रति जागरूक किया गया है.
कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा यातायात पुलिस, परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. इस दौरान गोरखपुर कमिश्नर रवि कुमार एनजी, आरटीओ अनीता सिंह, एसपी ट्रैफिक डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान भूतपूर्व सैनिकों ने देश के महानायक सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी.
आरटीओ अनीता सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विभाग की तरफ से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा ,है जो 5 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगा. इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री के निर्देश पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म तिथि पर कुछ ऐतिहासिक कार्य किया जाए, जिसमें मानव श्रृंखला बनाने के सभी लोगों को निर्देश दिए गए थे.
आज के दिन सभी जगहों पर 11:00 बजे मानव श्रृंखला बनाई गई है. जनपद गोरखपुर में पैडलेगंज से नौका विहार तक मानव श्रृंखला बनाया गया. जिसमें कई हजार की संख्या में बच्चे और आम नागरिक शामिल हुए. इस मानव श्रृंखला में आम जनता के साथ-साथ अधिकारी, कर्मचारी भी शामिल हुए. इसका कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सड़क सुरक्षा के अंतर्गत जो घटनाएं सड़क पर हो रही हैं उन पर रोक लगाने के लिए यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए.
मानव श्रृंखला में शामिल हुई छात्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया है. और यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई है. हम लोगों को बताया गया कि दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर और चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट जरूर लगाएं. यातायात नियमों का पालन जरूर करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप, गोरखपुर