UP Floods: सिद्धार्थनगर जिले में बांध टूटने टूटने से सैकड़ों गांव हुए जलमग्न

सिद्धार्थनगर जिले में दो जगहों पर बांध टूटने की वजह से सैकड़ों गांव हुए जलमग्न. सिद्धार्थनगर में लगभग 300 गांव बाढ़ प्रभावित हो चुके हैं लोग ऊंचे स्थानों पर डेरा डाले हुए हैं. सिद्धार्थनगर, सिद्धार्थनगर जिले में बाढ़ इस समय अपना कहर बरपा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2022 5:21 PM

UP Floods :सिद्धार्थनगर जिले में बांध टूटने से सैकड़ों गांव हुए जलमग्न lPrabhat Khabar UP

UP Floods: सिद्धार्थनगर जिले में बाढ़ इस समय अपना कहर बरपा रही है.जिले में बीती रात दो जगह बांध टूटने से बाढ़ की स्थिति और भयावह हो गई है. बांध टूटने से सौ से ज्यादा गांव और प्रभावित हो गए हैं. इस तरह प्रभावित गांव की संख्या अब 300 के पार हो गई है. बूढ़ी राप्ती नदी पर बना अशोगवा-मदरहना बांध कल रात में 2 जगह, इटवा तहसील के सुनौली नानकार और बासी तहसील के धड़िया के पास टूट गया. 

Next Article

Exit mobile version