11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में अवैध संबंधों के चलते पत‍ि ने की थी हत्या, जेल जाने से पहले बताई वारदात की वजह

पति शेखर ने बताया कि घटना वाले दिन वह जब घर पर आया, तो घर का बाहर से ताला बंद था. घर के पिछले हिस्से से दाखिल हुआ, तो पत्नी को प्रेमी के साथ देख लिया. प्रेमी वहां से भाग निकला. शेखर ने गुस्से में पत्नी को पीटा था, जिससे उसका सिर दीवार पर लगा और वह बेहोश सी हो गई.

Aligarh News: अलीगढ़ के तालानगरी के पास कोंडरा गांव में पति ने रात में अपनी सोती हुई गर्भवती पत्नी की दुपटटे से चारपाई की पाटी में गर्दन बांधकर गला घोंटकर हत्या कर दी थी. पति को पत्नी की हत्या का कोई पछतावा नहीं था. जेल जाने से पहले पति ने हत्या के लिए जिम्मेदार कई राज खोले.

प्रेमी के साथ पत्नी को देख आया गुस्सा

पति शेखर ने बताया कि घटना वाले दिन वह जब घर पर आया, तो घर का बाहर से ताला बंद था. घर के पिछले हिस्से से दाखिल हुआ, तो पत्नी को प्रेमी के साथ देख लिया. प्रेमी वहां से भाग निकला. शेखर ने गुस्से में पत्नी को पीटा था, जिससे उसका सिर दीवार पर लगा और वह बेहोश सी हो गई. शेखर ने चुन्नी से गला घोंट कर पत्नी की हत्या कर दी. शेखर ने बताया कि पत्नी शीतल ने एक बार लड़ाई झगड़े में अपने हाथ की नस काट ली थी. शीतल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, तब शेखर ने ही खून देकर उसकी जान बचाई थी. मेडिकल में भर्ती के दौरान भी शीतल का प्रेमी से उसे खाना देने आया था.

बन गए थे अवैध संबंध

शेखर ने बताया कि घर में बिजली न होने के कारण मोबाइल को चार्ज करने के लिए पत्नी एक युवक के घर जाती थी. इससे दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए. दोनों में कई-कई घंटे तक फोन पर बातचीत होती थी. सहेली से मिलने आदि का बहाना लेकर कई घंटे घर से बाहर रहती थी. इससे पति पत्नी में कलह बढ़ गई थी. शेखर को अपनी पत्नी शीतल की हत्या करने पर कोई पछतावा नहीं था. जेल जाने से पहले उसने बताया कि शीतल को मारना नहीं चाहता था, पर अवैध संबंध का पता चलने पर उसे समझाया, पर वह नहीं मानी. इसलिए उसे मार दिया.

Also Read: Aligarh News: चारपाई की पाटी से गर्दन बांध पत्नी की गला घोंटकर हत्या, 7 माह की थी गर्भवती

र‍िपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें