12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर में पति-पत्‍नी और 2 बच्‍चों की दर्दनाक मौत, एक ही बेड पर जले मिले चारों के शव, जांच में जुटी पुलिस

Gorakhpur News: गोरखपुर जिले से पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत की खबर सामने आई है. इस घटना के पीछे का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

Gorakhpur News: गोरखपुर जिले से पति-पत्नी और दो बच्चों की दिल दहला देने वाली मौत की खबर सामने आई है. इस घटना के पीछे का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. इस दर्दनाक घटना की जानकारी लोगों को उस वक्त हुई जब मृतक के बंद घर से धुंआ निकलता देखा, जिसके बाद लोगों ने बिना किसी देरी के गेट तोड़ा तो, सभी के होश उड़ गए. सामने बेड पर गांव के इंद्रबहादुर मौर्य (42) उनकी पत्नी सुशीला देवी (38), बेटी चांदनी (10) और बेटा आर्यन मृत पड़े थे. उनके शव काफी जल चुके थे.

एक ही बेड पर जले मिले चारों के शव

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हत्या का कारण गृह कलह बताया जा रहा है. जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. कमरे में एक ही बेड पर चारों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात सब्जी विक्रेता का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद युवक ने पत्नी और बच्चों को मारकर खुद को भी आग के हवाले कर दिया. यह घटना गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र की देवकली गांव की है. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

मृतक इंद्र बहादुर की शादी 20 वर्ष पहले महाराजगंज जिले की रजई गांव में हुई थी. इंद्र बहादुर की पिता की मौत 2 वर्ष पहले हो चुकी थी. ग्रामीणों के अनुसार, इंद्र बहादुर का भाई जय बहादुर भी कर्ज की वजह से करीब 10 साल पहले परिवार संग गांव छोड़कर बाहर चला गया था और पिता की मौत पर भी वह गांव नहीं आया था. इंद्रजीत की मां अपनी बेटी के पास भिलाई में रहती है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि, मृतक इंद्र बहादुर के घर के रोशनदान से धुआं आ रहा है और अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही है, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची, और बलपूर्वक उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो इंद्र बहादुर जलती हालत में कमरे में पड़ा हुआ था, और उसकी पत्नी और दोनों बच्चे भी मृत अवस्था में पड़े हुए थे. उन्होंने बताया कि मृतक इंद्र बहादुर ने पहले अपनी ही पत्नी और दोनों बच्चों की धारदार हथियार से गला रेंतने के बाद खुद को आग लगा ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल कर रही है .

पड़ोसियों द्वारा पुलिस को यह जानकारी दी गई कि, इंद्र बहादुर शराब और जुए का आदी था. उसने गांव के कई लोगों से ब्याज पर कर्ज भी ले रखा था. कर्ज की वजह से उसने अपनी कई प्रॉपर्टी भी बेच दी थीं. इस बात को लेकर उसकी पत्नी से उसका आए दिन विवाद होता था.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें