22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IAS Transfer: यूपी में IAS अफसरों का तबादला, आगरा, मथुरा सहित इन जगहों पर तैनात किए नये डीएम, देखें सूची

IAS Transfer in UP: यूपी सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर आगरा, मथुरा के डीएम सहित कुल 10 डीएम का ट्रांसफर किया गया है. बता दें कि जारी अधिसूचना के अनुसार चार अन्य अफसरों का भी तबादला किया है और इन्हें नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. कुल 14 अफसरों का ट्रांसफर किया गया है.

IAS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश में शनिवार देर रात कई आईएएस अफसरों का तबादला हुआ है. यूपी की योगी सरकार ने अधिसूचना जारी कर कुल 10 डीएम का तबादला किया है. इस सूची में आगरा, मथुरा के डीएम सहित कुल 10 डीएम का ट्रांसफर किया गया है. बता दें कि जारी अधिसूचना के अनुसार चार अन्य अफसरों का भी तबादला किया है और इन्हें नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. कुल 14 अफसरों का ट्रांसफर किया गया है.

आगरा, मथुरा सहित इन जगहों पर तैनात किए नये डीएम

मिली जानकारी के अनुसार हरदोई, बाराबंकी, मिर्जापुर, गाजीपुर, आगरा, चंदौली, मथुरा, पीलीभीत, भदोही और संतकबीरनगर में नये डीएम तैनात किये गये हैं. शनिवार देर रात जारी सूची के अनुसार बाराबंकी के जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह को झांसी मंडल का प्रभारी आयुक्त और गाजीपुर के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को इसी पद पर हरदोई भेजा गया है. इसके अलावा हरदोई के जिलाधिकारी अविनाश सिंह को जिलाधिकारी बाराबंकी, संतकबीरनगर की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को जिलाधिकारी मिर्जापुर और भदोही की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को जिलाधिकारी गाजीपुर बनाया गया है.

Undefined
Ias transfer: यूपी में ias अफसरों का तबादला, आगरा, मथुरा सहित इन जगहों पर तैनात किए नये डीएम, देखें सूची 2

मथुरा के जिलाधिकारी का ट्रांसफर आगरा किया गया

इसी प्रकार मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को जिलाधिकारी आगरा, वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्‍यक्ष ईशा दुहन को जिलाधिकारी चंदौली नियुक्त किया गया है. पीलीभीत के जिलाधिकारी पुलकित खरे को जिलाधिकारी मथुरा, मीरजापुर के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को जिलाधिकारी पीलीभीत, अलीगढ़ नगर निगम के आयुक्त गौरांग राठी को जिलाधिकारी भदोही बनाया गया है.

Also Read: Narendra Modi को योगी के गढ़ से नीतीश देंगे टक्कर, फूलपुर से लड़ सकते हैं चुनाव, JDU नेता ने दी जानकारी

कई अफसरों को दी गयी महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी

स्थानांतरण सूची के अनुसार गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह को जिलाधिकारी संतकबीरनगर का पद दिया गया है. आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह को प्रभारी सचिव राजस्‍व विभाग बनाया गया है. इसके अलावा राहुल आयुक्‍त और सचिव राजस्‍व विभाग रणवीर प्रसाद को आवास आयुक्‍त समेत कई महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी दी गई है. आवास आयुक्‍त अजय चौहान को सचिव लोक निर्माण के पद पर तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें