19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICSE Class 10th Results: दसवीं के रिजल्ट में यूपी का दबदबा, पुष्कर, अनिका और कनिष्का ने लहराया परचम

ICSE Class 10th Toppers List : ICSE बोर्ड की दसवीं परीक्षा का रिजल्ट रविवार को घोषित किया गया. आईसीएसई दसवीं में इस बार कुल 99.97% छात्र पास हुए. इस बार लड़कियों को प्रदर्शन लड़कों से कहीं बेहतर रहा.

ICSE Class 10th Toppers List : ICSE बोर्ड की दसवीं परीक्षा का रिजल्ट रविवार को घोषित किया गया. आईसीएसई दसवीं में इस बार कुल 99.97% छात्र पास हुए. इस बार लड़कियों को प्रदर्शन लड़कों से कहीं बेहतर रहा और टॉप आने वाले चार छात्रों में तीन लड़कियां शामिल हैं. इस बार के आईसीएसई के नतीजे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लिए खास हैं क्योंकि चार में से तीन टॉपर यूपी के हैं. पहले पायदान पर कब्जा जमाने वाले चार स्टूडेंट्स हैं – हरगुन कौर मथारू ( Hargun Kaur Matharu) अनिका गुप्ता (Anika Gupta), पुष्कर त्रिपाठी (Pushkar Tripathi) और कनिष्का मित्तल (Kanishka Mittal).

ऑल इंडिया मेरिट में पहले स्थान पर रहने वाले टॉप चार छात्रों में हरगुन कौर मथारू, सेंट मैरी स्कूल, पुणे, महाराष्ट्र से हैं. तथा बाकी तीनों यूपी से हैं. इनमें शेलिंग हाउस स्कूल, कानपुर की अनिका गुप्ता, जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज, बलरामपुर के पुष्कर त्रिपाठी तथा सिटी मोंटेसरी स्कूल, कानपुर रोड, लखनऊ की कनिष्का मित्तल शामिल हैं. इन चारों छात्रों ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं. चारों को 99.80 फीसदी पर्सेंटाइल मिले हैं.

Also Read: PM Kisan Yojana: भूलकर भी न करें ये गलती वरना अकाउंट में नहीं पहुंचेगी पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त
यूपी से ये हैं टॉपर

  • अनिका गुप्ता शेलिंग हाउस स्कूल, कानपुर- 99.8

  • पुष्कर त्रिपाठी जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज, बलरामपुर- 99.8

  • कनिष्का मित्तल सिटी मोंटेसरी स्कूल, लखनऊ- 99.8

बता दें कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने देश के विभिन्न केंद्रों पर कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल, 2022 से लेकर 23 मई, 2022 तक किया था. परीक्षा कोरोना महामारी से सावधानी बरतते हुए ली गई थी. इस परीक्षा में 2,31,063 छात्रों ने हिस्सा लिया था। अब इन सभी छात्रों का इंतजार समाप्त हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें