Aligarh News: कबाड़ी की दुकान से मिलीं चामुंडा मंदिर से चुराई मूर्तियां, पूर्व मेयर ने की ये मांग

अलीगढ़ में तीन दिन पहले प्राचीन चामुंडा मंदिर से चोरी हुई मूर्तियां एक कबाड़ी की दुकान से बरामद हुई हैं. पुलिस ने कबाड़ी के यहां से एक संदिग्ध बाइक भी बरामद की है. फिलहाल, मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2022 9:53 AM

Aligarh News: अलीगढ़ में पुलिस की हर संभव कोशिश के बाद भी चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहा हैं. ताजा मामला तीन दिन पहले प्राचीन चामुंडा मंदिर से चोरी हुई मूर्तियां का है, जिन्हें एक कबाड़ी की दुकान से बरामद किया गया है. पुलिस ने कबाड़ी के यहां से एक संदिग्ध बाइक भी बरामद की है.

प्राचीन चामुंडा मंदिर से मूर्ति और घंटे हुए थे चोरी

अलीगढ़ में थाना कोतवाली के अंतर्गत नगला आशिक अली में 29 अक्टूबर को प्राचीन चामुंडा मंदिर से चोर अष्ट धातु की मूर्तियां और घंटे चुरा ले गए थे. चामुंडा मंदिर में सुबह जब पूजा करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे थे, तो उन्हें मंदिर का कुंडा टूटा हुआ मिला था. मंदिर में से करीब 60 किलो की 2 अष्टधातु की मूर्तियां और 15 किलो के घंटे भी गायब थे.

कबाड़ी की दुकान से बरामद हुई मूर्तियां 

मंदिर से मूर्तियां और घंटे चोरी होने पर आक्रोशित भीड़ ने रोड पर जाम लगा दिया था. मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था. अलीगढ़ के चालकपुर खुर्द में कबाड़ी की दुकान करने वाले शराफत अली के यहां चोरी हुई मूर्तियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने 31 अक्टूबर को कबाड़ी की दुकान से चोरी की हुई मूर्तियां बरामद की.

कबाड़ी के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार करने की मांग

पुलिस को दुकान से एक संदिग्ध बाइक भी बरामद हुई है. पुलिस ने कबाड़ी शराफत अली को हड्डी गोदाम चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी जैसे ही अलीगढ़ की पूर्व मेयर शकुंतला भारती को हुई. वह अपने समर्थकों समेत कोतवाली थाने पहुंच गईं. सभी ने पकड़े गए कबाड़ी के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार करने की मांग की.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version