IGNOU Admissions 2022: इग्नू में जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, ये रहा Direct Link

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में आज यानी 7 नवंबर को जुलाई 2022 सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त हो रही है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2022 7:17 AM

IGNOU Admissions 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के जुलाई सेशन में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों के लिए जरूरी सूचना है. इग्नू में आज यानी 7 नवंबर को जुलाई 2022 सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त हो रही है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज

इससे पहले, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में जुलाई 2022 सत्र के लिए पंजीकरण की समय सीमा 31 अक्टूबर, 2022 थी, जिसे बढ़ा दिया गया था. ऐसे में आज यानी 7 नवंबर को जुलाई 2022 सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त हो रही है.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा है, ‘ऑनलाइन और ओडीएल मोड (प्रमाण पत्र और सेमेस्टर-आधारित कार्यक्रम को छोड़कर) दोनों के लिए पीजी और यूजी कार्यक्रम के लिए नए प्रवेश 7 नवंबर 2022 तक बढ़ा दिया गया हैं’ इसके बाद लॉगिन में Username और Password दर्ज करें. इसके बाद अपना एप्लिकेशन सब्मिट करें. भविष्य के लिए डाउनलोड करें, या फिर एक प्रिंट आउट लें.

Next Article

Exit mobile version