Varanasi News: नौकरी न मिलने के डर और तनाव में आईआईटी बीएचयू के छात्र ने लगाई फांसी? पुलिस कर रही जांच
एमटेक द्वितीय वर्ष के छात्र हाथरस के छितौना गांव निवासी भगवान सिंह (26) का शव विश्वेसरैया हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला. छात्र कुछ दिनों से प्लेसमेंट को लेकर हताश था. भगवान सिंह का कमरा देर सुबह तक नहीं खुला. कमरे से बदबू भी आ रही थी तब आसपास के लोगों ने इसकी सूचना वार्डन को दी.
Varanasi News: आईआईटी बीएचयू के छात्र का शव विश्वेसरैया हॉस्टल में फंदे से लटका मिलने की सूचना पर छात्रों के बीच में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पीएम के लिए भिजवाया. छात्रों का कहना है कि जॉब प्लेसमेंट को लेकर आईटी छात्र कुछ दिनों से तनावग्रस्त था. फिलहाल, कमरे से कोई सुसाइड नोट अभी तक बरामद नहीं हुआ है.
कमरे से आने लगी बदबू
एमटेक द्वितीय वर्ष के छात्र हाथरस के छितौना गांव निवासी भगवान सिंह (26) का शव विश्वेसरैया हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला. जानकारी के मुताबिक, छात्र कुछ दिनों से प्लेसमेंट को लेकर हताश था. भगवान सिंह का कमरा देर सुबह तक नहीं खुला. कमरे से बदबू भी आ रही थी तब आसपास के लोगों ने इसकी सूचना वार्डन को दी. सूचना पर लंका इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय पहुंचे. फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव उतारा गया. पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. शुरुआती छानबीन में छात्र के साथियों से बातचीत में पता चला कि वह प्लेसमेंट न होने से वह तनावग्रस्त था. अपने दोस्तों से वह अक्सर इस पर बातचीत करता था.
रिपोर्ट : विपिन सिंह