Gate Exam: IIT कानपुर कराएगा गेट 2023, 4 फरवरी से होगी परीक्षा, जानें कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
Gate Exam: गेट परीक्षा 2023 (GATE 2023) का आयोजन इस बार आईआईटी कानपुर करेगा. यह परीक्षा के लिए सितंबर के प्रथम सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे.
Kanpur News: आईआईटी में मास्टर कोर्स में दाखिले के लिए गेट (GATE 2023) का आयोजन आईआईटी कानपुर करेगा. सितंबर के प्रथम सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे. वहीं, परीक्षा 4, 5, 11 और 12 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी.
इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE 2023) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर द्वारा आयोजित किया जाएगा. यह संयुक्त रूप से आईआईटी (IIT) बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, रुड़की और आईआईएससी बेंगलुरु संचालित करेगा. परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड-गेट (एनसीबी) और उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय (एमओई), भारत सरकार की ओर से किया जाएगा.
यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी और कुछ विषयों में दो पेपरों के चयन के विकल्प के साथ 29 विषयों में होगी. परीक्षा इंजीनियरिंग, विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान में विभिन्न स्नातक विषयों का परीक्षण करेगी. इससे इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी या वास्तुकला के मास्टर प्रोग्राम में दाखिला मिलता है. साथ ही कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम इसी गेट के आधार पर भर्ती प्रक्रिया भी करते हैं.
परीक्षा इंजीनियरिंग, विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान में विभिन्न स्नातक विषयों की व्यापक समझ का परीक्षण करेगी. उम्मीदवार जो वर्तमान में किसी भी स्नातक डिग्री कार्यक्रम के तीसरे या उच्चतर वर्षों में अध्ययन कर रहे हो या इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी / वास्तुकला / विज्ञान / वाणिज्य / कला में कोई सरकारी डिग्री पूरी की है, वह इसके लिए पात्र होगा. परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी गेट 2023 आधिकारिक वेबसाइट https://gate.iitk.ac.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आईआईटी कानपुर के बारे में
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर की स्थापना 2 नवंबर 1959 को संसद के एक अधिनियम द्वारा की गई थी। संस्थान का विशाल परिसर 1055 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें 19 विभागों, 22 केंद्रों और 5 अंतःविषय कार्यक्रमों के साथ इंजीनियरिंग, विज्ञान, डिजाइन, मानविकी और प्रबंधन विषयों में शैक्षणिक और अनुसंधान संसाधनों के बड़े पूल के साथ 522 पूर्णकालिक फैकल्टी सदस्य और लगभग 9000 छात्र हैं। औपचारिक स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अलावा, संस्थान उद्योग और सरकार दोनों के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास में सक्रिय योगदान देता है.