बिकरु कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की बहन की 11 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त, लंबी है लिस्ट
प्रशासन विकास दुबे व उसके साथियों द्वारा अपराध के दम पर अर्जित की गई अवैध संपत्तियों को कुर्क कर रहा है. इस समय माती जिला जेल में बंद उसके साथी विष्णु पाल उर्फ जिलेदार सिंह व शिव तिवारी की भी दुकानें कुर्क कर सील की गईं. मैथा तहसील में विकास का करीब 14 बीघा खेत बीते दिनों कुर्क किया गया था.
Kanpur News: बिकरु कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की बहन के शिवली स्थित तीन मंजिला मकान को कुर्क करके सील कर दिया गया है. पुलिस ने विकास की बहन और बहनोई की लगभग 11 करोड़ की अवैध संपत्ति को कुर्क करके जब्त किया है. पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई देखने के लिए गांव में भीड़ एकत्रित हो गई.
14 बीघा खेत हो चुका है कुर्क
प्रशासन विकास दुबे व उसके साथियों द्वारा अपराध के दम पर अर्जित की गई अवैध संपत्तियों को कुर्क कर रहा है. इस समय माती जिला जेल में बंद उसके साथी विष्णु पाल उर्फ जिलेदार सिंह व शिव तिवारी की भी दुकानें कुर्क कर सील की गईं. मैथा तहसील में विकास का करीब 14 बीघा खेत बीते दिनों कुर्क किया गया था. इसी क्रम में नायब तहसीलदार अर्चना शर्मा ने पुलिस बल के साथ ढोल बजाते हुए शिवली कस्बा (ढाकन शिवली) स्थित उसकी बहन चंद्रकांती तिवारी के आवास पर पहुंचीं और कुर्की की कार्रवाई की.
क्या है बिकरु कांड?
2-3 जुलाई 2020 को कानपुर के चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरु गांव में दबिश देने गई पुलिस पर कुख्यात बदमाश विकास दुबे और उसके गुर्गों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. इसमें डिप्टी एसपी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. वहीं, इस कांड से थर्राई पुलिस ने ताबड़तोड़ एनकाउंटर किए. इसमें मुख्य आरोपी विकास दुबे को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया. साथ ही, अन्य 45 आरोपी अभी माती जेल में बंद हैं. बिकरु कांड के बाद कार्रवाई प्रशासन ने विकास दुबे समेत उसके रिश्तेदार एवं साथियों की संपत्ति का ब्यौरा खंगाला और अवैध अर्जित की गई संपति को कुर्क करके जब्त किया जा रहा है.
रिपोर्ट : आयुष तिवारी