हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी अवैध शराब, ट्रेलर पलटा तो लोगों के उड़े होश, ड्राइवर-कंडक्टर फरार
गोरखपुर पुलिस के उस वक्त होश उड़ गए, जब उन्हें एक ट्रेलर के पलटने की सूचना प्राप्त हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि पलटे हुए ट्रेलर में हरियाणा निर्मित शराब लदी हुई थी, जिसे लेकर ट्रेलर बिहार जा रहा था और ट्रेलर के पलट जाने से शराब रोड पर बिखर गई.
Gorakhpur News: गोरखपुर के चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग में फोरलेन पर रविवार की देर रात एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रेलर पर हरियाणा निर्मित शराब लदी हुई थी, जिसे लेकर ट्रेलर बिहार जा रहा था और ट्रेलर के पलट जाने से शराब रोड पर बिखर गई, सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक और सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ट्रेलर और शराब को कब्जे में ले लिया है.
ड्राइवर-कंडक्टर फरार मौके से फरार
ट्रेलर में लदी हुई शराब प्लास्टर ऑफ पेरिस के बोरों के बीच में भरी गई थी. ट्रेलर के पलटने की सूचना मिलते ही ट्रेलर ड्राइवर-कंडक्टर ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गए. रविवार की रात चौकी की पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी, वहीं ट्रेलर का चालक पुलिस को देखकर शराब लदा ट्रेलर लेकर भागने लगा, जिसके बाद ट्रेलर डिवाइडर से टकरा कर अनियंत्रित होकर पलट गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर चौकी और थाने की पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने देखा प्लास्टर ऑफ पेरिस के बीच में हरियाणा निर्मित शराब भरी हुई है. फिलहाल पुलिस ने ट्रेलर और हरियाणा निर्मित शराब को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही फरार ट्रेलर चालक और कंडक्टर की तलाश शुरू कर दी है.
Also Read: Gorakhpur News: फरार इनामी सपा नेताओं सहित कई उपद्रवियों का पोस्टर बाजारों में चस्पा, पड़ रहे छापे
रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत