Kanpur News: यूपी एसटीएफ (UPSTF) ने मुंबई (महाराष्ट्र) से अवैध ऑनलाइन लॉटरी (Illegal Online Lottery) को संचालित करने वाले गिरोह को साफ्टवेयर उपलब्ध वाला वांछित आरोपी लव गुप्ता को कानपुर से शुक्रवार को गिरफ्तार किया. एसटीएफ के साथ मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम भी इस ऑपरेशन में शामिल थी. कानपुर के गुलमोहर ग्रीन्स निवासी लव गुप्ता पर लॉटरी रजिस्ट्रेशन एक्ट व 4 (ए) 5 महाराष्ट्र गैंबलिंग एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज है.
एसएसपी एसटीएफ (UPSTF) विशाल विक्रम सिंह के अनुसार लव गुप्ता को गुलमोहर ग्रीन्स अपार्टमेंट बिठूर कानपुर के फ्लैट नंबर-1002 के बाहर से गिरफ्तार किया गया. इस ऑपरेशन में इंस्पेक्टर लान सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई कानपुर के नेतृत्व में एपीआई संतोष पवार मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ अभिसूचना संकलन के माध्यम से वांछित आरोपी को पकड़ा है.
लव गुप्ता ने पूछताछ में बताया कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) है. उसने ईगल इंटरप्राइजेज नाम से मुंबई में कंपनी चलाने वाले गोपाल शेट्टी के लिए सॉफ्टवेयर डिजाइन किया था. यह सॉफ्टवेयर गो-डैडी डॉटकॉम से डोमेन लेकर गोपाल शेट्टी को 16 लाख रूपये में दिया गया था. गोपाल शेट्टी साफ्टवेयर के माध्यम से लिंक देकर काफी संख्या में अवैध ऑनलाइन लॉटरी के वेंडर तैयार किये गये थे. गोपाल शेट्टी व उसके वेंडरों ने अवैध ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधड़ी की और करोड़ों रुपये की ठगी की.
लव गुप्ता ने बताया वह सॉफ्टवेयर (Software) को डिजाइन करने के साथ-साथ उसका मेंटीनेंस भी करता था. जिसके बदले में उसे कमीशन मिलता था. गिरफ्तार आरोपी को थाना बिठूर कमिश्नरेट में दाखिल किया गया. मुम्बई क्राइम ब्रांच टीम लव गुप्ता का ट्रांजिट रिमांड कोर्ट लेने की कार्रवाई कर रही है. लव गुप्ता के पास से एक लैपटॉप और मोबाइल भी मिला है. एसटीएफ (UPSTF) ने उसे कब्जे में लेकर जांच के लिये मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंपा है.