Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. ऐसे में आज यानी गुरुवार सुबह से ही राजधानी लखनऊ के आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं, जिसके चलते सूरज के निकलने और छिपने का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, आज राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में छिटपुट बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं. इसके बाद 27 जनवरी से तापमान में गिरावट हो सकती है जोकि 29 जनवरी तक रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के अलग-अलग इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है. बुधवार यानी कल सुबह कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई तो कुछ स्थानों पर तेज बौछारें पड़ीं. हालांकि, आज सुबह से बारिश तो नहीं हुई है, लेकिन आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान है.
वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल के बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर में सोमवार रात से शुरू हुई बूंदाबांदी से ठंड बढ़ गई है. बुधवार सुबह भी कई बार रुक-रुक कर बारिश हुई. इससे तापमान में गिरावट आई है, जिसके चलते ठंड बड़ी है. ठंड के मौसम में अचानक हुई बारिश से आलू समेत कई फसलों को नुकसान हुआ है.
कानपुर में बुधवार के दिन हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के अतिरिक्त अन्य दिशाओं से भी हवाएं चल रही हैं. इस कारण पूर्वानुमान में बदलाव हो रहा है. मौसम के चार सिस्टम काम कर रहे हैं. इसका भी असर पड़ रहा है. कानपुर में 25 से 30 जनवरी तक गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है.