Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. ऐसे में आज यानी बुधवार सुबह से ही राजधानी लखनऊ के अलावा बरेली और कानपुर के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है, जिसके चलते ठंड से कुछ राहत मिली है. इसके अलावा 25 से ज्यादा जिलों में सुबह से सूरज नहीं निकला है, यहां बादल छाए हुए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में 30 जनवरी तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही कहीं-कहीं ओले गिरने का भी पूर्वानुमान जताया है.
उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल के बरेली, पीलीभीत, बदायूं, और शाहजहांपुर में सोमवार रात से शुरू हुई बूंदाबांदी से ठंड बढ़ गई है. बुधवार सुबह से कई बार रुक-रुक कर बारिश हुई. इससे तापमान में गिरावट आई है, जिसके चलते ठंड बड़ी है. ठंड के मौसम में अचानक हुई बारिश से आलू समेत कई फसलों को नुकसान हुआ है. इसके साथ ही जगह-जगह जलभराव और बिजली की समस्या होने लगी है. शहर के कई इलाकों में बारिश के चलते बिजली आपूर्ति बाधित है. इसको लेकर उपभोक्ता स्थानीय विद्युत उपकेंद्र से लेकर विद्युत विभाग की हेल्पलाइन तक पर शिकायत दर्ज करा रहे हैं.
शहर से लेकर देहात तक काफी बारिश हुई है. रुक-रुक कर कई बार बारिश हुई. बारिश के चलते तापमान में गिरावट के कारण जैकेट और गर्म कपड़ों को एक बार फिर निकाल लिया है. बारिश के चलते आलू की फसल को काफी नुकसान हुआ है. खेतों में पानी भरने के कारण आलू समेत कई फसलों को नुकसान होने की बात सामने आई है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि फसलों में पानी भरने से आलू की खेती को अधिक नुकसान होगा. इसलिए खेतों में पानी न जमा होने दें. दवा का छिड़काव भी करें. आलू में झुलसा रोग लगने पर स्प्रे कर फसल को बचाएं.
बरेली के पुराना शहर, संजय नगर, मणिनाथ, हजियापुर आदि इलाकों में बारिश के चलते जलभराव हो गया है. इससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है. इसके अलावा बारिश के साथ तेज हवा मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है.
बारिश के साथ तेज हवा से शहर के सुभाष नगर, सिकलापुर, गंगापुर, कालीबाड़ी, गणेश नगर, राजेंद्र नगर, महानगर कॉलोनी,मॉडल टाउन, हरूनगला, ग्रीन पार्क, रामपुर गार्डन, कचहरी, और बटलर प्लाजा में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. यहां के लोगों ने कई बार शिकायतें की. जिसके चलते विद्युत विभाग की टीम ने फाल्ट और जंफर की समस्याओं को दूर किया. मगर, इसके बाद भी कई फीडर से बिजली आपूर्ति कई घंटे तक गायब रही है. इससे लोग काफी परेशान रहे हैं.
कानपुर में मंगलवार की देर रात से शुरू हुई बारिश बुधवार तक जारी रही. सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के अतिरिक्त अन्य दिशाओं से भी हवाएं चल रही हैं. इस कारण पूर्वानुमान में बदलाव हो रहा है. मौसम के चार सिस्टम काम कर रहे हैं. इसका भी असर पड़ रहा है. कानपुर में 25 से 30 जनवरी तक गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है.