Loading election data...

UP Weather Forecast: यूपी के 38 जिलों में यलो अलर्ट, जानें किन जिलों में होगी तेज हवा के साथ जोरदार बारिश

मानसून की विदाई हो रही है. ऐसे में यूपी के 38 जनपदों मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. रविवार को लखनऊ में ही दिन की शुरुआत ही बारिश के साथ हुई. बीते 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 12.9 मिली लीटर बारिश दर्ज की गई है. यह औसतन अनुमान से 300 प्रतिशत ज्यादा है. सबसे ज्यादा बारिश श्रावस्ती में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2022 1:58 PM

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अपुसार, आगामी 24 घंटे में प्रदेश के 38 जनपदों में भारी बारिश हो सकती है. इस बीच 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकलें. हालांकि, विभाग के पूर्वानुमान के तहत 27 सितंबर यानी मंगलवार के बाद मौसम साफ हो जाएगा.

सबसे ज्यादा बारिश श्रावस्ती में दर्ज 

अक्टूबर में ही मानसून की विदाई हो रही है. ऐसे में यूपी के 38 जनपदों मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. रविवार को लखनऊ में ही दिन की शुरुआत ही बारिश के साथ हुई. बीते 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 12.9 मिली लीटर बारिश दर्ज की गई है. यह औसतन अनुमान से 300 प्रतिशत ज्यादा है. इस बीच सबसे ज्यादा बारिश श्रावस्ती में हुई है. बारिश के चलते यूपी के 11 जिलों के 228 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इन जगहों पर इंसानों और मवेशियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बेमौसम की बरसात के कारण कई हेक्टेयर खेत पानी में समा गए हैं. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से 38 जनपदों में जारी किए यलो अलर्ट के कारण उत्तर प्रदेश वासियों की दिक्कत में इजाफा होता दिख रहा है.

इन जिलों के चेतावनी जारी…

यूपी की राजधानी लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम विभाग की ओर से गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, संतकबीरनगर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, फर्रूखाबाद, कन्नौज, जालौन, इटावा, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, आगरा, फिरोजाबाद, कासगंज, हरदोई, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, लखनऊ, बिजनौर, वाराणसी और मुजफ्फरनगर में 25 या 26 सितंबर तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version