UP Nagar Nikay Chunav 2022: आप की MCD में जीत का असर, नगर निगम-पंचायतों में झाड़ू थामने को बढ़े दावेदार

Bareilly News: दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (एमसीडी) के चुनाव में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार जीत हुई है. एमसीडी चुनाव में आप को 250 में से 134 सीट मिली हैं. इससे यूपी में आप कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं. जिसके चलते यूपी में नगर निकाय चुनाव के दावेदार झाड़ू थाम कर सफाई करने की तैयारी में हैं.

By Shweta Pandey | December 10, 2022 1:02 PM

Bareilly News: दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (एमसीडी) के चुनाव में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार जीत हुई है. एमसीडी चुनाव में आप को 250 में से 134 सीट मिली हैं. इससे यूपी में आप कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं. यूपी के 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 545 नगर पंचायत के चुनाव की घोषणा 15 दिसंबर तक होने की उम्मीद है. जिसके चलते यूपी में नगर निकाय चुनाव के दावेदार झाड़ू थाम कर सफाई करने की तैयारी में हैं.

चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की संख्या में हुआ इजाफा

बरेली की नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के पूर्व चेयरमैन सरजू यादव ने आप की झाड़ू थाम ली है. वह आप से चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसके साथ ही शहर में भी नगर निगम का चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की संख्या में इजाफा हुआ है. दो मेयर प्रत्याशी आप से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन कर चुके हैं. इसके अलावा पार्षद और नगर पालिका, नगर पंचायतों में भी दावेदारों की संख्या बढ़ी है.

पेयजल और गंदगी को मुद्दा बनाया आप

यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर आप 800 से अधिक कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुकीं है. इन सम्मेलन के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा गया है. नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के भ्रष्टाचार को उजागर किया गया. पेयजल और गंदगी को बनाया मुद्दा आम आदमी पार्टी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर पेयजल, शहर एवं कस्बों में गंदगी को मुद्दा बनाया है. आप यूपी में चुनाव लड़ कर अपना वोट परसेंटेज बढ़ाने की तैयारी में है. इससे पहले आप विधानसभा चुनाव में भी आप अपने प्रत्याशी उतार चुकीं है.

कार्यकर्ताओं का बढ़ा हौसला

दिल्ली एमसीडी चुनाव में आपकी जीत के बाद कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ गया है. वह दिल्ली की तरह बरेली और यूपी में भी परचम फहराने की बात कह रहे हैं.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में आप ने 403 विधानसभाओं पर प्रत्याशियों को उतारा था. इसमें आप को 0.34 फीसद वोट मिले थे, जबकि नोटा को 0.69 फीसद वोट मिले थे. विधानसभा चुनाव में आप को नोटा से भी कम वोट मिले थे.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version