Lucknow: प्रदेश के सीतापुर जनपद में कमलापुर कस्बा स्थित राजा बहादुर सूर्य बख्श सिंह इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं के एक हफ्ते के अंदर आत्महत्या किए जाने के मामले से कई तरह की चर्चाएं हैं, छात्र-छात्राओं सहित प्रबंधन भी आत्महत्या के मामलों से सकते में है. जांच के लिए प्रबंधन ने पांच सदस्यीय टीम भी गठित की है. वहीं पुलिस ने अब कहा है कि तीनों मामलों का कॉलेज से संबंध नहीं हैं. छात्राओं ने निजी कारणों से खुदकशी की है.
तीन छात्राओं के खुदकशी करने के बाद एडीएम रामभरत तिवारी, एएसपी उत्तरी एनपी सिंह, सीओ सिधौली यादुवेंद्र यादव, प्रभारी निरीक्षक सिधौली आर.के. सिंह और कमलापुर एसओ राजकरन शर्मा ने इंटर कॉलेज पहुंचकर जांच पड़ताल की. अब तहकीकात पूरी होने पर एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों छात्राओं की आत्महत्या का मामला इंटर कॉलेज से संबंधित नहीं है. ये मामले छात्राओं की निजी जिंदगी से जुड़े हैं.
पुलिस के मुताबिक पहला मामला जिले कुर्सिनपुरवा गांव का है, जहां की 16 वर्षीय लड़की इस इंटर कॉलेज में पढ़ती थी. उसने 10 दिसंबर को अपने गांव में फंदे से लटक कर जान दे दी. मृतक लड़की के पिता कमलेश कुमार यादव ने बताया कि उनकी बेटी का राहुल नाम के लड़के से प्रेम-प्रसंग था. राहुल उनकी बेटी को शादी करने के लिए प्रताड़ित करता था.
दूसरा मामला 12 दिसंबर का है, जिस दिन कमलापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 11वीं की छात्रा ने खुदकुशी कर ली. इसकी शादी भी तय थी. सीमा ने अपने घर पर ही जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. कहा जा रहा है कि सीमा की शादी जहां तय हुई थी, वहां ससुरालीजन दहेज की मांग कर रहे थे. इसी से परेशान होकर सीमा ने जहरीला पदार्थ पी लिया था.
तीसरा मामला 18 दिसंबर का है. विद्यालय के इंटरमीडिएट की छात्रा आकृति निवासी तिवारीपुर ने जयरामपुर स्थित सरायन नदी पुल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद परिजनों ने बिना पुलिस को जानकारी दिए ही कर दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लड़की ने प्रेम प्रसंग के कारण खुदकुशी की है. हालांकि मृतक की बहन ने इस मामले में एक शख्स संजय तिवारी के शामिल होने का आरोप लगाया है. उसकी भूमिका की जांच की जा रही है.
Also Read: सलमान खुर्शीद के बयान पर अयोध्या में साधु संत खफा, सत्येंद्र दास बोले- कोई नहीं हो सकता भगवान राम और भरत
आत्महत्या की इन घटनाओं से लोग उबरे नहीं थे कि 24 दिसंबर को इंटर कॉलेज परिसर में एक और छात्रा ने ब्लेड से हाथ की नस काटकर खुदुकशी की कोशिश की. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों को सूचित कर घर भेज दिया गया था. बताया जा रहा है कि वह कॉलेज एक कैंप में बीमार हो गई थी और जब वापस छुट्टी से आई तो छात्र-छात्राएं उसपर कमेंट करते थे जिस वजह से उसने खुदकुशी की कोशिश की. एएसपी के मुताबिक छात्रा की काउंसलिंग की गई और अब वह ठीक है.