Agra News: आगरा में कोका कोला के डिस्ट्रीब्यूटर के घर आयकर विभाग की छापेमारी, जांच पड़ताल लगातार जारी

आगरा में कोका कोला के डिस्ट्रीब्यूटर गुलाबचंद लधानी के घर पर आज सुबह करीब 8 बजे आयकर विभाग की टीम पहुंची. इसके बाद अब तक लधानी के घर पर जांच पड़ताल जारी है. फिलहाल, इस जांच में टीम के हाथ क्या क्या लगा है इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

By Sohit Kumar | October 7, 2022 2:29 PM
an image

Agra News: ताजनगरी में कोका कोला के बड़े डिस्ट्रीब्यूटर के यहां आज आयकर विभाग (Income Tax) ने छापामार कार्रवाई की है. शुक्रवार सुबह अचानक आईटी की तीन टीमें आगरा में स्थित कोका कोला डिस्ट्रीब्यूटर के आवास पर पहुंची और उसके बाद से ही जांच पड़ताल लगातार जारी है. फिलहाल, छापेमारी में टीम के हाथ क्या क्या लगा है इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

व्यापारी के घर में आयकर विभाग की छापेमारी

आगरा के लाजपत कुंज कॉलोनी में रहने वाले कोका कोला के डिस्ट्रीब्यूटर गुलाबचंद लधानी के घर पर करीब 8 बजे आयकर विभाग की टीम पहुंची. टीम को देखते ही कॉलोनी के लोगों में हड़कंप मच गया. आयकर विभाग की करीब 3 टीमें सीधे कोका कोला डिस्ट्रीब्यूटर के घर पर पहुंची और वाहन समेत अंदर प्रवेश कर गईं. इसके बाद से ही लगातार व्यापारी के घर में आयकर टीम द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है.

टीम ने बंद किए कोठी के दरवाजे

आयकर विभाग की टीम ने डिस्ट्रीब्यूटर के घर में प्रवेश करते ही कोठी के दरवाजे बंद कर दिए. किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है और कोई भी जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है. बता दें, गुलाबचंद लधानी का मथुरा के कोसीकला और हाथरस में कोका कोला का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है.

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत 15 जिलों की डीलरशिप

इसके अलावा उनके पास उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 15 जिलों की डीलरशिप है. गुलाबचंद लधानी बृंदावन एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन हैं. उनके पास मौजूद जिलों में उत्तर प्रदेश के 15 जिले आगरा, हाथरस, अलीगढ़, मथुरा के अलावा मध्यप्रदेश के ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया आदि जिले शामिल हैं.

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा

Exit mobile version