IT Raid: लखनऊ में चार कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, तीन करोड़ कैश बरामद

IT Raid: आयकर विभाग ने राजधानी लखनऊ के रकाबगंज और शास्त्री नगर सहित आसपास के आधा दर्जन इलाकों में छापेमारी की. यहां दो हवाला कारोबारियों के ठिकानों से अब तक 3 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद हो चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2022 6:50 AM
an image

IT Raid In Lucknow: आयकर विभाग (income tax department) ने विधानसभा चुनाव में काली कमाई को हवाला के जरिए लखनऊ से दूसरे जिलों में भेजने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने राजधानी के रकाबगंज और शास्त्री नगर सहित आसपास के आधा दर्जन इलाकों में छापेमारी की. इस दौरान 4 हवाला कारोबारियों के ठिकानों से अब तक 3 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद हो चुकी है. आयकर विभाग की छानबीन शनिवार शाम से शुरू हई जोकि अभी तक जारी है.

चुनाव में अवैध रूप धन खपाने की आशंका

फिलहाल, आयकर विभाग की टीम ने नेहरू क्रॉस के पास स्थित परिसर को सील कर दिया गया है. यहं भी टीम ने छानबीन शुरू कर दी है. ऐसी जानकारी मिली है कि यहां से हवाला कारोबार का नेटवर्क पूरे यूपी में फैला हुआ है. चुनाव में धन का अवैध रूप से प्रयोग करने के लिए यह नेटवर्क बड़े स्तर पर काम कर रहा था.

लखनऊ के इन इलाकों में हुई छापेमारी

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम ने शनिवार देर शाम से ही रकाबगंज के रुकमणी धर्मशाला के पास रहने वाले अग्रवाल के घर और दुकान पर छापेमारी शुरू की थी. यहा छापेमारी के दौरान टैक्स चोरी के तमाम दस्तावेज बरामद होने की संभावना जताई जा रही है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने रकाबगंज के अलावा नेहरूक्रास स्थित एक धर्मशाला के पीछे बने चार मंजिला भवन, सुभाषमार्ग, शास्त्रीनगर स्थित कई भवनों में छापेमारी की है. व्यापारियों से पूछताछ में बता चला कि जिन लोगों के यहां छापेमारी हुई है वे कारोबारी के फ्लैट और मकान में किराएदार हैं.

हाल ही में शिखर ग्रुप पर हुई थी छापेमारी

इससे पहले लखनऊ में पान मसाला के नामी ब्रांडेड कंपनियों में शुमार शिखर ग्रुप पर डीजीडीआई अहमदाबाद की टीम ने छापेमारी की. टीम ने इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया था. घंटों चली पूछताछ के बाद इन्हें छोड़ दिया गया है. फिलहाल, इस मामले की भी जांच जारी है

Exit mobile version