पॉलिटिकल पार्टीज में फंडिंग को लेकर फर्जीवाड़े की जांच करने लखनऊ और कानपुर पहुंची आयकर विभाग की टीम
गोपाल राय केंद्रीय लोक शिकायत और जांच संस्थान नाम से संस्था चलाते हैं. पॉलिटिकल पार्टीज में फंडिंग को लेकर फर्जीवाड़े के बाद आयकर विभाग ने यह कदम उठाया है. आयकर विभाग की टीम सुबह करीब 9 बजे उनके घर पहुंची और छापामारी शुरू कर दी. हालांकि इस दौरान टीम के हाथ क्या लगा है, इसका पता नहीं चल सका है.
IT Raid In UP आयकर विभाग के अधिकारियों ने लखनऊ के छितवापुर में गोपाल राय के घर पर छापा मारा. गोपाल राय केंद्रीय लोक शिकायत और जांच संस्थान नाम से संस्था चलाते हैं. पॉलिटिकल पार्टीज में फंडिंग को लेकर फर्जीवाड़े के बाद आयकर विभाग ने यह कदम उठाया है. आयकर विभाग की टीम सुबह करीब 9 बजे उनके घर पहुंची और छापामारी शुरू कर दी. हालांकि इस दौरान टीम के हाथ क्या लगा है, इसका पता नहीं चल सका है.
यूपी के 24 शहरों में चल रहा छापा
जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स की टीम यूपी के 24 शहरों में छापेमारी कर रही है. इस दौरान टीम ने कानपुर में जनराज्य पार्टी के कार्यालय व राष्ट्रीय आरएस यादव व एक अन्य के घर व दफ्तर पर छापा मारा है. साथ ही काकादेव में किदवई नगर वाई ब्लाक में रविशंकर सिंह यादव और पार्टी कार्यालय केशव नगर डब्लू ब्लॉक तथा किदवई नगर में की जा रही है. आयकर विभाग ने चुनाव आयोग के निर्देश के बाद ऐसे राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, जो लगातार चंदा वसूल रहे हैं लेकिन चुनावी प्रक्रिया में कोई भागीदारी नहीं कर रहे हैं.