Loading election data...

Kanpur News: इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर आयकर का शिकंजा, व्‍यापार में पर‍िजनों के दखल पर हुई पूछताछ

आयकर विभाग ने पीयूष की पत्नी कल्पना जैन, पिता महेश चंद्र जैन, भाई अंबरीश जैन और भाभी विजयलक्ष्मी जैन से पूछताछ की. उनसे 197 करोड़ रुपए और 23 किलो सोने के स्रोत के बारे में पूछा. सीज की गई रकम किसकी है? उसमें किसका हिस्सा है? परिजनों का व्यापार में कितना दखल था? ऐसे ही सवालों पर उनसे पूछताछ की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2022 7:31 PM

Kanpur News: इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर डीजीजीआई और डीआरआई के बाद अब आयकर विभाग ने भी शिकंजा कस दिया है. पीयूष से जेल में पूछताछ हुई उसके बाद आयकर विभाग ने उसके पिता, पत्नी, भाई और भाभी से भी लंबी पूछताछ की है. आयकर विभाग ने पीयूष की पत्नी कल्पना जैन, पिता महेश चंद्र जैन, भाई अंबरीश जैन और भाभी विजयलक्ष्मी जैन से पूछताछ की. उनसे 197 करोड़ रुपए और 23 किलो सोने के स्रोत के बारे में पूछा. सीज की गई रकम किसकी है? उसमें किसका हिस्सा है? परिजनों का व्यापार में कितना दखल था? ऐसे ही सवालों पर उनसे पूछताछ की गई.

पोल अब धीरे-धीरे खुल रही 

कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर पड़े छापों में करीब 197 करोड़ रुपये कैश बरामद हो चुका है, जो अब तक किसी प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई में बरामद सबसे बड़ी रकम है. कन्नौज स्थित पीयूष जैन के पैतृक आवास से टीम ने 23 किलो सोना और 6 करोड़ रुपये की कीमत का चंदन का तेल बरामद किया था. पीयूष जैन ने नोटों का जखीरा किस तरह से खड़ा किया, इसकी पोल अब धीरे-धीरे खुलनी शुरू हो चुकी है. फिलहाल, पीयूष कर चोरी के मामले में 5 माह से जेल में बंद है

ट्रक डाइवर की एक गलती से हुआ खुलासा

ट्रक ड्राइवर की एक गलती ने देश की सबसे बड़ी सीजीएसटी चोरी को अंजाम तक पहुंचा दिया था. छापे से पहले गुजरात में करीब 3 महीने पहले जीएसटी विभाग ने 1 ट्रक पकड़ा था. इसमें शिखर पान-मसाला लेकर जा रहे माल के साथ करीब 200 फर्जी इनव्‍यॉयस पकड़ी गई. इसके बाद से ही डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) की टीम ने कानपुर में डेरा डाल दिया था. फिर पीयूष की फैक्ट्री और आवास में छापेमारी की गई.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version