IND vs NZ T20: इकाना स्टेडियम के खराब पिच पर मचा बवाल, स्थानीय क्यूरेटर को हटाया, नहीं संभालेंगे मैदान का काम
इकाना स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. हालांकि, मैच तो टीम इंडिया ने किसी तरह से जीत लिया, लेकिन पिच खराब होने के कारण मुकाबला काफी उबाऊ हो गया. इस बीच स्टेडियम प्रबंधन ने स्थानीय क्यूरेटर सुरेंद्र कुमार को मुख्य मैदान के पिच बनाने के काम से हटा दिया गया है.
Lucknow News: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. हालांकि, मैच तो टीम इंडिया ने किसी तरह से जीत लिया, लेकिन पिच खराब होने के कारण मुकाबला काफी उबाऊ हो गया. वहीं कप्तान हार्दिक पांडया ने भी पिच की आलोचना कर डाली थी, जिसके बाद इकाना स्टेडियम प्रबंधन और यूपी क्रिकेट एसोसिएशन में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में स्थानीय क्यूरेटर सुरेंद्र कुमार को मुख्य मैदान के पिच बनाने के काम से हटा दिया गया है.
सुरेंद्र कुमार की जगह संजीव अग्रवाल को मिली क्यूरेटर की जिम्मेदारी
वहीं, दूसरी ओर स्थानीय क्यूरेटर सुरेंद्र कुमार को हटाए जाने के बाद उनकी जगह पर क्यूरेटर संजीव अग्रवाल को लाया गया है. दरअसल, संजीव अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्यूरेटर हैं, दो फरवरी को अग्रवाल अपना जिम्मेदारी संभाल लेंगे. इकाना में खराब पिच का मामला सामने आने के बाद स्टेडियम प्रबंधन अलर्ट हो गया है. ऐसे में आईपीएल से पहले सभी नौ पिचों को नए सिरे से तैयार करने के निर्देश दिए गये हैं.
खराब पिच को लेकर यूपीसीए सचिव ने मानी गलती
दरअसल, इकाना की खराब पिच को लेकर यूपीसीए सचिव अरविंद श्रीवास्तव का कहना है कि, बीसीसीआई के क्यूरेटर की देखरेख में ही इकाना स्टेडियम की पिच तैयार की गई थी. उन्होंने बताया कि, भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबला को लेकर हमारे पास समय कम था. उन्होंने माना की पिच टी-20 मुकाबले के हिसाब से ठीक नहीं थी. श्रीवास्तव ने कहा कि, यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में मैच के लिए बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मददगार पिच तैयार की जाए.
न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज बराबर की.
भारत ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज एक-एक से बराबर कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने आठ विकेट खोकर 99 रन का स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने अपने दो ओवर में केवल सात रन देकर दो विकेट चटकाए. 100 रनों का पीछा करते हुए सूर्यकुमार यादव 26 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 19.5 ओवर में चार विकेट पर 101 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया.